संडे के दिन पार्षद नहीं उठाते फोन
प्रयागराज (ब्यूरो)। फोन न उठाने के संबंध में जब दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट रिपोर्टर ने जनता से बातचीत की। ज्यादातर लोगों का कहना था कि उनके पर्सनल नंबर पर फोन करिए फौरन बात हो जाएगी। हम लोगों ने सीयूजी नंबर को सेव ही नहीं किये है। पड़ताल के दौरान कुछ नंबर ऐसे भी मिले। जिनके नंबर पर न स्विच ऑफ बता रहा था और न ही रिंग जा रहा है। एक तरह से कहा जाए तो संडे के दिन पार्षद फोन नहीं उठाते है।
पार्षदों का फोन न उठाना चिंताजनक है। हर बार मीटिंग में बताया जाता है फोन खुद उठाए और जनता से सीधे संवाद करें। अगर फिर भी कही लापरवाही बरती जा रही है तो चेतावनी दी जाएगी।अभिलाषा गुप्ता नंदी महापौर प्रयागराज
एरिया नाम - पार्षद का नाम - फोन कंडीशन
अशोक नगर पार्षद - राधा देवी - फोन पति पवन कुमार उठाए
सादियाबाद पार्षद - रुपा देवी - फोन बेटे धीरेंद्र कुमार ने उठाए
कृष्णा नगर पार्षद - सविता केशरवानी - फोन नहीं उठा
फाफामऊ पार्षद - रिंकी यादव - फोन पति राम कुमार यादव उठाए
शिकुवटी पार्षद - कमलेश तिवारी - फोन उठाए लेकिन व्यस्त होने का हवाला दिया
राजापुर पार्षद - निक्की कुमारी - स्विच ऑफ रहा
हरवारा पार्षद - दीपक कुशवाहा - फोन उठाए और बात भी किये
बाघम्बरी हाउसिंग स्कीम पार्षद - सोनू पटेल - स्विच ऑफ रहा
सिविल क्षेत्र प्रथम पार्षद - सुशील कुमार - फोन नहीं उठा