- 720 डॉक्टर्स को प्रशस्ति पत्र दिया गया

प्रयागराज- डॉक्टर्स-डे के मौके पर कोरोना मरीजों का फ्रंट लाइन पर इलाज करने वाले डॉक्टर्स को इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन द्वारा गुरुवार को सम्मानित किया गया। एएमए सभागार में आयोजित कार्यक्रम में 720 डॉक्टर्स को प्रशस्ति पत्र दिया गया। यह कार्यक्रम कोरोना प्रोटोकाल के चलते 50 फीसदी उपस्थिति में किया गया और मौके पर वेबिनार के माध्यम से तमाम लोग जुड़े रहे। इस मौके पर कई डॉक्टर्स ने एएमए ब्लड बैंक में ब्लड डोनेशन भी किया।

कमिश्नर ने किया सम्मानित

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमिश्नर संजय गोयल व विशिष्ट अतिथियों में सीएमओ डॉ। प्रभाकर राय व एमएलएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो। एसपी सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम में पांच डॉक्टर्स पदमश्री डॉ। राज बावेजा, डॉ। कृष्णा मुखर्जी, डॉ। एससी गुप्ता, डॉ। सुनील वर्मा व डॉ। प्रतिभा सहाय को सम्मानित किया गया। साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी के चिकित्सक दिवस पद दिए गए संबोधन का लाइव प्रसारण भी किया गया। इसके अलावा कोरोना में शहीद हुए 32 डॉक्टर्स को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। पूर्व अध्यक्ष डॉ। अनिल शुक्ला ने डाक्टर्स डे पर प्रकाश डाला। अंत में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के वीडियो संदेश का प्रसारण किया गया।

कार्यक्रम के आयोजन के लिए डॉ। एमके मदनानी, डॉ । राजेश मौर्या व एएमए प्रेसीडेंट इलेक्ट डा। सुजीत सिंह का धन्यवाद दिया। संचालन एएमए सामाजिक सचिव डॉ। विनीता मिश्रा व वैज्ञानिक सचिव डॉ। आशुतोष गुप्ता का रहा।

वसुधा फाउंडेशन व लायंस क्लब ने बढ़ाया मान

वसुधा फाउंडेशन और लायन्स क्लब प्रयागराज वसुधा की ओर से कोरोना महामारी के दौरान अपनी सेवा देने वाले डॉक्टर्स को सीएमओ कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। जिसमें सीएमओ डा प्रभाकर राय, एसीएमओ डा विवेक मिश्रा, डा मनोज अखौरी, सीएमएस एसआरएन डा एके सक्सेना, डा मोहित जैन, डा गौरव दूबे, डा अंकित राजा, डा संजय बरनवाल, डा अशोक कुमार, डा सत्येंद्र राय, डा आरयस ठाकुर, डा तीरथ लाल, डा ए के तिवारी, डा आशीष टण्डन, डा भगवत पाण्डे, डा व्यंजना पाण्डे, डा अरुप बनर्जी, डा आलोक मिश्रा, डा उत्सव सिंह, डा मनीषा गुप्ता, डा आर के यस चौहान, डा अतुल श्रीवास्तव, डा अशोक कुमार, डा विकास मिश्रा व डॉ। रोहित अग्रवाल को सम्मानित किया गया। इसके अलावा नागरिक सुरक्षा के अधिकारी डा रविशंकर द्विवेदी, भोलेश्वर उपाध्याय व मार्कण्डेय राय को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष लायन ऊषा गुप्ता, सचिव लायन रंजना गुप्ता कोषाध्यक्ष लायन रंजना गुप्ता द्वारा मोमेटो माला अंगवस्त्र से उनका सम्मान किया। लायन मैथिली सिंह ने कार्यक्रम संचालन किया। कार्यक्रम की व्यवस्था लायन ऋजू श्रीवास्तव, लायन नीलिमा उपाध्याय, लायन ममता बरनवाल, लायन नमिता जायसवाल, लायन रानी शाही लायन रीना गुप्ता, लायन उíमला जायसवाल, लायन नीलम प्रियदर्शी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

डॉ। ओझा का हुआ सम्मान

इसी क्रम में ओझा अस्पताल के संचालक डॉ। एलएस ओझा को डॉक्टर्स डे पर सम्मानित किया गया। उन्हें एएमए के कार्यक्रम में भी कोरोना योद्धा से सम्मानित किया गया।

रोटरी क्लब ने लगाया ब्लड डोनेशन कैंप

रोटरी क्लब की ओर से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इलाहाबाद नर्सिग एसोसिएशन कैंपस में आयोजन हुआ। क्लब सचिव सचिव रोहित मेहरोत्रा ने बताया कि कार्यक्रम के चीफ गेस्ट पीडीजी सतपाल गुलाटी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गौरेश आहूजा तथा समन्वयक मुकेश अग्रवाल ने किया। शिविर में कुल 28 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर में वरिष्ठ रोटेरियन वी एन कपूर के अलावा देश दीपक, वरुण जायसवाल, हरजिंदर सिंह,परमिंदर कौर,डॉ अजय बर्नवाल, आनन्द वैश्य, दिवाकर शर्मा, नीरु वैश्य, तमन्ना आहूजा, प्राची मेहरोत्रा, अभिषेक अग्रवाल, अमिताभ गर्ग समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हमीदिया ग‌र्ल्स डिग्री कालेज में खुला कोविड हेल्प डेस्क

हमीदिया ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज, कांस्टीट्यूएंट माइनॉरिटी पीजी कॉलेज यूनिवíसटी ऑफ इलाहाबाद में रोटरी क्लब की शाखा शफक ने रोटरी क्लब ऑफ इलाहाबाद रॉयल्स के सहयोग से डाक्टर्स डे के मौके पर कोविड हेल्प डेस्क की शुरुआत की। कोविड-19 हेल्प डेस्क का उद्घाटन चीफ गेस्ट पूनम रे एवं डॉ। किरण मलिक सीएमएस बेली हॉस्पिटल द्वारा किया गया। शाजिया फरहान ने कॉलेज को सेनेटरी नैपकिन वेडिंग मशीन देते हुए कहा कि वर्तमान समय में स्वास्थ्य और स्वच्छता सबसे महत्वपूर्ण है। आखिर में महिमा अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कॉलेज की प्राचार्या डॉ यूसुफा नफीस ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

Posted By: Inextlive