- किशोरों के टीकाकरण को गति देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बनाई रणनीति- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद लगवा सकेंगे टीका15 से 18 साल के किशोरों के कोरोना वैक्सीनेशन को गति देने की तैयारी शुरू हो गई है. इसके लिए सोमवार से शहर के 28 स्कूलों में वैक्सीनेशन कैंप बनाए गए हैं. यहां पर किशोर कोविन पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद कोविड टीका लगवा सकेंगे. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि स्कूलों में कैंप लगाने से अधिक से अधिक किशोर वहां पर पहुंच सकेंगे. यहां पर होगा वैक्सीनेशन- बीबीएस इंटर कॉलेज शिवकुटी- महर्षि पातंजलि विद्या मंदिर स्टैनली रोड- एंग्लो बंगाली कॉलेज तेलियरगंज- ज्वाला देवी इंटर कॉलेज- बीपी बालिका इंटर कॉलेज चकदाउद नगर नैनी- सेंट जोंस स्कूल नैनी- आईआईपीईएम स्कूल- आर्य कन्या स्कूल- गवर्नमेंट इंटर कॉलेज मेडिकल कॉलेज चौराहा- महर्षि विद्या मंदिर कालिंदीपुरम- सेंट एंथोनी स्कूल निकट बालसन चौराहा- महबूूब अली इंटर कॉलेज बेली अस्पताल- महिला सेवा सदन इंटर कॉलेज- डॉ. केएन काटजू इंटर कॉलेज- क्रास्थवेट हायर सेकंडरी स्कूल- कर्नलगंज इंटर कॉलेज- रामा देवी इंंटर कॉलेज- टैगोर पब्लिक स्कूल- हमीदिया गल्र्स इंटर कॉलेज- चेतना ब्वॉयज इंटर कॉलेज- जमुना वैली इंटर कॉलेज- डीएवी इंटर कॉलेज- यादगारे हुसैनी इंटर कॉलेज रानीमंडी- इलाहाबाद पब्लिक स्कूल चौफटका- मधु वाचस्पति स्कूल सुलेम सराय- इंडियन पब्लिक स्कूल ट्रांसपोर्ट नगर- मुन्नी देवी इंटर कॉलेज मुंडेरा- नंद किशोर इंटर कॉलेज


प्रयागराज (ब्यूरो)। सरकार ने किशोरों के टीकाकरण पर अधिक जोर दिया है। प्रयागराज में 4 लाख 70 हजार किशोरों को कोरोना वैक्सीन लगाई जानी है। शुरुआत में इनके भीतर संकोच और डर पनप रहा था लेकिन टीका लगवाने वाले किशोरों की संख्या बढ़ रही है। यही कारण है कि अलग से वैक्सीनेशन सेंटर भी बनाए जा रहे हैं। जिले में अब तक 57.86 लाख लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है।शहरी एरिया में 28 स्कूलों का चयन किया गया है। यहां पर सोमवार से किशोरों को वैक्सीन लगाई जाएगी। जो लोग कोविन पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं वह इन स्कूलों में जाकर वैकसीन लगवा सकते हैं।डॉ। सत्येन राय, एसीएमओ स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज

Posted By: Inextlive