वायरल इंफेक्शन के तेजी से बढ़ रहे हैं मरीज एक जैसे लक्षण होने के चलते नही हो पाती पहचान इस सीजन में सर्दी जुकाम बुखार और खांसी के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. हर घर में इनके मरीज पनप रहे हैं. अस्पतालों मेें लाइन लगी है. माना जा रहा है कि सीजनल बीमारियों की आड़ में कोरोना भी तेजी से फैल रहा है और लोग इस पर ध्यान नही दे पा रहे हैं. हालांकि इस बीच लगातार कोरोना के मामलें भी रफ्तार में बढ़ रहे हैं. जो चिंता का सबब हैं. रविवार को एक बार फिर कोरोना के 29 नए मरीज सामने आए हैं.


प्रयागराज (ब्यूरो)। कोरोना की बैटिंग जोरों पर चल रही है। महज दो दिन में संक्रमितों की संख्या पचास के पार हो गई है। शनिवार को 31 और रविवार को 29 नए कोरोना मरीजों ने दस्तक दी है। जबकि दो दिन में 21 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। एक्सपट्र्स का कहना है कि इस समय कोरोना जांच काफी कम हो रही है। अगर पूरी तरह से जांच शुरू हो जाए तो कोरोना के मरीजों की गिनती कई गुना बढ़ सकती है।लक्षणों में नही है अंतर


कोरोना और सामान्य संक्रमण के लक्षणों में कोई अंतर नही है। दोनों में सर्दी, जुकाम, बुखार और खांसी की शिकायत हो रही है। जो मरीज गंभीर बीमारियो ंसें ग्रसित हैं उनके लिए कोरोना घातक साबित हो रहा है। यही कारण है कि सामान्य लक्षणों पर कोई गौर नही कर रहा है। अस्पतालों में भी सर्दी, जुकाम के मरीजों की खासी संख्या बनी हुई है। ओपीडी में इनकी संख्या 30 फीसदी से अधिक बताई जा रही है। ऐसे होगा बचाव- सर्दी, जुकाम और बुखार होने पर तत्काल आइसोलेट हो जाएं।- बच्चों और बुजुर्गो सहित गर्भवती महिलाओं से दूर रहें।- अगर सांस लेने में दिक्कत हेा या लक्षण ज्यादा गंभीर हों तो कोरोना की जांच कराएं।

- घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर लगाएं। आपास में उचित दूरी बनाएं।- कोरोना से बचाव के लिए वैकसीन की तीनों डोज जरूर लगवाएं।लक्षणों में काफी समानता है और यह भी सच है कि इस समय कोरोना का संक्रमण तेज फैल रहा है। ऐसे में सतर्क रहने की जरूरत है। अधिक परेशानी हो तो कोरोना की जांच जरूर कराएं।डॉ। एके तिवारी, जिला सर्विलांस अधिकारी प्रयागराज

Posted By: Inextlive