कोरोना ने टॉप गेयर लगा दिया है. अब नए केसेज रुकने का नाम नही ले रहे हैं. कई महीनों बाद मंगलवार को 31 नए मामलों ने दस्तक दी तो स्वास्थ्य विभाग के कान खड़े हो गए. शहर के विभिन्न इलाकों से यह संक्रमित सामने आए हैं. डॉक्टर्स ने लोगों से एलर्ट रहने की अपील की है. इस तरह से शहर में 101 एक्टिव केस हो चुके हैं और इस बीच मंगलवार को दो मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया.


प्रयागराज (ब्यूरो)। कोरोना के नए मामले अशोक नगर, सुलेम सराय, करेली, ड्रमंड रोड, धूमनगंज, रामनगर, झूंसी, खुल्दाबाद, रेलगांव, सिविल लाइंस, नैनी, मीरापुर, बेनीगंज और मेजा में मिले हैं। इन सभी को आइसोलेट किया गया है। मंगलवार को कुल 9250 लोगों के सैंपल की जांच की गई है, जिसमें 31 मामले सामने आए हैं। बता दें कि इसके पहले पिछले साल चार जून को 32 केस मिले थे। इसके बाद 4 जनवरी को 31 नए मामलों ने दस्तक दी है।

Posted By: Inextlive