शहर में कोरोना का आंकड़ा लगातार तीसरे दिन शून्य रहा. शनिवार को एक भी संक्रमित सामने नही आया. हालांकि इस बीच स्वास्थ्य विभाग की ओर से 5769 लोगों का सैंपल लेकर जांच की गई. यह सैंपलिंग अलग अलग जांच केंद्रों पर की गई. जिन लोगों को लक्षणों के आधार पर शक था उन्होंने अपनी जांच कराई. कई केसेज में डॉक्टर्स ने कोरोना जांच के लिए केंद्रों पर रिफर किया था. हालांकि एक भी मरीज में कोरोना की पुष्टि नही हो सकी है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। प्रयागराज को कोरोना मुक्त घोषित करना आसान नही है। इसके लिए लगातार चोदह दिन तक जिले में एक भी कोरोना संक्रमित नही मिलना चाहिए। 2019 से अभी तक ऐसा नही हुआ है। प्रयागराज में इस समय कोरोना चार एक्टिव मरीज मौजूद हैं। शनिवार को एक भी मरीज को डिस्चार्ज नही किए जाने से इस आंकड़ें में कमी आई है। डीएसओ डॉ। एके तिवारी ने बताया कि चारों मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है। इनका फालोअप किया जा रहा है। समयावधि पूरी होने के बाद इन्हे डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। बता दें कि जिले में अब तक 78461 मरीजों को होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज किया जा चुका है। वर्तमान में एक भी मरीज अस्पताल में भर्ती नही है।

Posted By: Inextlive