- फिर सामने आई स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही

- बेली हॉस्पिटल में रेफर किए जाते रहे कोरोना मरीज

प्रयागराज- बेली हॉस्पिटल को कोरोना ट्रीटमेंट से डी-नोटिफाइड करने के बावजूद यहां मंगलवार को कोरोना मरीज को भर्ती करने के लिए रेफर कर दिया गया। लापरवाही के बाद सक्रिय हुए हॉस्पिटल प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना देकर मरीज को एसआरएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

केवल एसआरएन में होंगे भर्ती

शासन ने इस संबंध में सोमवार को आदेश जारी कर दिया था। जिसमें कालिंदीपुरम और बेली हॉस्पिटल को कोरोना से डी नोटिफिाइड करने के साथ कोरोना मरीजों को एसआरएन हॉस्पिटल में भर्ती कराने के आदेश दिए थे। इस हॉस्पिटल में 200 बेड नार्मल और 52 बेड वेंटीलेटर वाले मौजूद हैं। जिले में एसआरएन एकमात्र कोरोना हॉस्पिटल रह गया है।

घर पर रहेंगे नार्मल मरीज

जो कोरोना पाजिटिव बिना लक्षण के हैं उन्हें घर पर रहकर इलाज कराने की छूट दी गई है। उन्हें होम क्वारंटीन किया जाएगा। लेकिन जिन मरीजों में लक्षण होंगे उन्हें एसआरएन हॉस्पिटल तत्काल भेज दिया जाएगा। यहां पर उनका इलाज किया जाएगा। बेली के अधीक्षक डॉ। एमके अखौरी का कहना था कि स्वास्थ्य विभाग को सूचित कर दिया गया है। इसके बाद मरीज को एसआरएन हॅास्पिटल रेफर कर दिया गया।

Posted By: Inextlive