मिलाई पर जेल में फिर कोरोना का ताला
प्रयागराज (ब्यूरो)। जिले में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए एक बार फिर सरकार से लेकर जिला प्रशासन तक सतर्क हो चुका है। सुरक्षा के उपायों को लेकर आदेश व निर्देश जारी किए जा रहे हैं। पुलिस महानिदेशक / महानिरीक्षक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाओं के द्वारा जेल सतर्कता बढ़ाए जाने एवं बंदियों से परिजनों के मुलाकात पर रोक लगाए जाने के आदेश भेजे गए थे। इस आदेश को रविवार से नैनी सेंट्रल जेल प्रशासन द्वारा सख्ती से लागू किया जाएगा। मतलब यह कि आज से जेल में बंदियों से उनके परिजन मुलाकात नहीं कर सकेंगे। यह रोक अग्रिम आदेश तक जारी रहेगा।
कोरोना के जिले में बढ़ते मरीजों को देखते हुए शीर्ष अफसरों के द्वारा जेल में बंदियों के परिजनों की मिलाई पर रोक लगाने के आदेश दिए गए हैं। रविवार से यह आदेश पूरी तरह प्रभावी होगा। किसी के भी परिजनों को जेल में बंदियों व कैदियों से मिलने की इजाजत नहीं दी जाएगी।प्रेम नारायण पांडेय, अधीक्षक नैनी सेंट्रल जेल