प्रयागराज ब्यूरो । कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. गुरुवार को 16 नए पाजिटिव मरीजों ने दस्तक दी. इनको आइसोलेशन में भेजा गया है. अब इनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. इसके पहले बुधवार को 9 पाजिटिव मिले थे. देखा जाए तो तीन दिन में 36 कोरोना के मामले सामने आए हैं. जबकि गुरुवार को दस मरीजों को ठीक होने के बाद होम आइसोलेशन से मुक्त किया गया है. 2730 लोगों का सैंपल लेकर जांच की गई है. वर्तमान में 58 मरीज एक्टिव हैं जिनका इलाज चल रहा है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। वर्तमान में लोगों ने मास्क लगाना बंद कर दिया है। यही कारण है कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। खासकर बाजार और भीड़ वाली जगहों पर उचित दूरी और मास्क का पालन नही करने से कोरोना को बढऩे में मदद मिल रही है। डीएसओ डॉ। एके तिवारी कहते हैं कि सर्दी, जुकाम और बुखार जैसे लक्षण होने पर कोरोना की निशुल्क जांच कराई जानी चाहिए। अगर पाजिटिव आते हैं तो आइसोलेशन पर रहना जरूरी है। वरना दूसरों में संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है। उन्होंने लोगों से प्रापर तरीके स मास्क लगाने की अपील की है।

Posted By: Inextlive