बढ़ रहा है कोरोना, मिले 16 नए पाजिटिव
प्रयागराज (ब्यूरो)। वर्तमान में लोगों ने मास्क लगाना बंद कर दिया है। यही कारण है कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। खासकर बाजार और भीड़ वाली जगहों पर उचित दूरी और मास्क का पालन नही करने से कोरोना को बढऩे में मदद मिल रही है। डीएसओ डॉ। एके तिवारी कहते हैं कि सर्दी, जुकाम और बुखार जैसे लक्षण होने पर कोरोना की निशुल्क जांच कराई जानी चाहिए। अगर पाजिटिव आते हैं तो आइसोलेशन पर रहना जरूरी है। वरना दूसरों में संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है। उन्होंने लोगों से प्रापर तरीके स मास्क लगाने की अपील की है।