कोरोना मदद ग्रुप दे रहा फ्री ऑनलाइन सलाह
कोरोना से जंग जीतने में पीडि़तों की मदद के लिए आगे आया फिजियोथैरेपिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन
फिजियोथैरेपिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन प्रयागराज की तरफ से कोरोना पीडि़तों की सेवा के लिए भौतिक चिकित्सक द्वारा फ्री ऑनलाइन सलाह मुहैया कराया जा रहा है। प्रयागराज भौतिक चिकित्सक कॉरोना मदद ग्रुप द्वारा अनुभवी भौतिक चिकित्सक के माध्यम से लोगों को परामर्श दिया जाएगा यह सुविधा प्रयागराज के विभिन्न इलाको में मिलेगी यह पहल प्रयागराज के वरिष्ठ भौतिक चिकित्सक डॉ सुरेंद्र सिंह के द्वारा दिया गया है। चेस्ट फिजियोथेरेपी कोरोना पेशेंट के लिए है कारगर - इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियिोथेरेपिस्ट के अध्यक्ष डॉ संतोष पाण्डेय ने बताया कि करोना मरीजों के लिए चेस्ट फिजियोथैरेपी बहुत ही कारगर साबित हो रही है चेस्ट फिजियोथैरेपी एक कुशल भौतिक चिकित्सक के देखरेख में करना चाहिए।- कोरोना से बचने में रेजिस्टेंस एक्सरसाइज जैसे पुशअप, स्क्वाट्स और प्लैंक जरूरी साबित हो रहे हैं। इन रेजिस्टेंस एक्साइज से मांसपेशियां बनती हैं कैलोरी बर्न होती है और वजन घटता है।
- कोविड-19 मरीज को पेट के बल लेटना चाहिए जिससे ऑक्सीजन लेवल मेंटेन रहता है इसको नेचुरल वेंटिलेटेड के रूप में भी इस्तेमाल किया । सांस लेने में तकलीफ तो करें कॉलजिसको भी फेफड़े में संबंधित दिक्कत श्वास लेने में तकलीफ हो वह इस नंबर पर फोन और वीडियो कॉल के माध्यम से विशेषज्ञ से सलाह ले सकते हैं। एसोसिएशन ने भौतिक चिकित्सक की लिस्ट भी जारी की है दिन में 12-1 बजे तक और शाम को 5:00 -6:00 बजे तक सलाह ली जा सकती हैं।
डॉ संतोष पाण्डेय 9456280787 डॉ बिटम सिंह 9415364880 डॉ धीरज सिंह 9919242343 डॉ इर्शाद अहमद 7007011732 डॉ प्रवीण कुमार 8604417597 डॉ आशीष मिश्रा 7007069517 डॉ वैशाली 9458597697 डॉ विनय सिंह 9838965896 डॉ नीलेश त्रिपाठी 8318631511