सोलह दिन में उतर गया कोरोना का बुखार
प्रयागराज ब्यूरो । कोरोना की चौथी लहर आने से पहले ही चली गई। देखते ही देखते सोलह दिन के अंदर महामारी का बुखार भी उतर गया। लोगों की सेहत पर भी कोई फर्क नही पड़ा। कोरोना के रोजाना आने वाले केसेज की संख्या भी कम हो गई है। एक्टिव केसेज की संख्या में भी भारी गिरावट आई है। होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं।28 मार्च से दी थी दस्तक
इस साल कोरोना ने 28 मार्च को दस्तक दी थी। इसके बाद तेजी से केसेज की संख्या बढ़ गई है। 21 अप्रैल को यह मामले शहर में 97 हो गए। लगा कि कोरोना तेजी से फैलेगा। लेकिन अचानक आंकड़ों पर ग्रहण लग गया। फिर से केसेज नीचे आए और वर्तमान में केवल 11 एक्टिव केसेज बचे हैं। यह सभी होम आइसोलेशन में हैं। रविवार को भी महज एक भी केस सामने आया है। डॉक्टर्स का कहना है कि कोरोना तेजी वापस भी जा रहा है। लोगों को घबराने की जरूरत नही है। केवल सावधानी बरतनी होगी।मार्केट में डंप हो गया लाखों का माल
जिस तरह से कोराना के मामले बढ़ रहे थे लोगों को लगा कि चौथी लहर आने वाली है। मार्केट में मास्क और सेनेटाइजर की बिक्री ने भी हल्की सी उछाल ली। इसको देखते हुए कई थोक व्यापारियों ने लाखों का माल डंप कर लिया। अब जबकि कोरोना पूरी तरह से खत्म होने की कगार पर आ रहा है, यह माल डंप पड़ा है। इसको कौड़ी के भाव पूछने वाला कोई नही है। लोगों ने भी अब मास्क लगाना एकदम छोड़ दिया है। वर्जनकोरोना के मामले तेजी से कम हुए हैं। लेकिन हमारी ओर से जांच जारी है। लोगों की जांच कर उन्हें पाजिटिव आने पर होम आइसोलेशन में भेजा जा रहा है। डॉ। एके तिवारी, एसीएमओ