माघ मेले पर कोरोना का साया मंडराने लगा है. बुधवार को 38 नए संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया. इसके साथ ही मेले में संक्रमित मिलने वालों की संख्या 49 पहुंच गयी है. आनन-फानन में सभी संक्रमितों को एल वन कोटवा अस्पताल में एडमिट कराया गया है. इससे यह हॉस्पिटल फुल हो चुका है. सभी संक्रमित पुलिस और पीएसी के जवान हैं. यह दूसरे जिलों से आए थे और मेले की सुरक्षा में तैनात किए गए हैं. राहत की बात यह है कि सभी को माइल्ड सिम्पटम्स ही हैं. मेला शुरू होने में सिर्फ 24 घंटे शेष रह गये हैं. ऐसे में सामने आ रहे केसेज ने अफसरों की चिंता बढ़ा दी है.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। मेले में 5000 पुलिस के जवानों की तैनाती होनी है इसमें से 2500 आ चुके हैं। इनकी रोजाना आरटीपीसीआर जांच कराई जा रही है। यह सभी यूपी के तमाम जिलों से आए हैं और इनको अलग अलग प्वाइंट पर तैनात किया गया है। रोजाना 200 से 300 जवानों का सैंपल लिया जा रहा है। इस बीच बुधवार को आई रिपोर्ट में 28 नए संक्रमित मिलने सेे हड़कंप मच गया। इनमें से 24 पीएसी और 4 पुलिस के जवान बताए जा रहे हैं। संक्रमित होने पर इन्हें कोटवा एल वन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी को केारोना के माइल्ड लक्षण बताए जा रहे हैं।

अब तक 49 पुलिस वाले संक्रमित
इसके पहले भी 11 पुलिस के जवाब संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनका इलाज भी कोटवा अस्पताल में चल रहा है। इस तरह से कुल 49 जवान संक्रमित हो चुके हैं और अभी बाकी जांच की जानी है। ढाई हजार जवान जल्द ही मेले में आ जाएंगे और फिर इनकी जांच भी की जाएगी। इसके दो अन्य संक्रमित जनता के बीच से मिले हैं। इनको भी कोटवा में रखा गया है। अब तक कुल मिलाकर पाजिटिव संक्रमितों की संख्या कुल 49 पहुंच चुकी है।

कल से होगा मेले का आगाज
14 जनवरी से माघ मेले का आगाज होना है। इस दिन मकर संक्रांति का पहला स्नान होगा। जिसमें देशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आकर संगम में पुण्य की डुबकी लगाएंगे। ऐसे में उनकी सुरक्षा में लगे पुलिस के जवानों का बड़ी संख्या में संक्रमित हो जाना चिंता का विषय है। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि रोजाना क्षमता बढ़ाकर अधिक से अधिक पुलिस के जवानों की जांच कराई जानी है। जिससे संक्रमितों को चिंहित किया जा सके।

अब कहां जाएंगे संक्रमित
कोटवा अस्पताल महज तीस बेड का बनाया गया है।
यहां पहले से 17 मरीजों को भर्ती किया गया है।
ऐसे में 28 नए संक्रमित मिलने के बाद इनको कहां एडमिट कराया जाएगा, यह बड़ा सवाल बन गया है।
अधिकारियों का कहना है कि मरीज बढऩे पर इन्हे बेली एलटू अस्पताल में एडमिट कराया जाएगा।
यह भी बताया गया कि एक से दो दिन में 50 बेड के यूनानी एल वन अस्पताल को चालू कराने की तैयारी चल रही है।
फिर मेले के नए संक्रमितों को यहां एडमिट करा दिया जाएगा।

प्रशासनिक अधिकारियों का भी लिया जाएगा सैंपल
पुलिस के जवानों के साथ मेले में प्रशासनिक अधिकारियों की भी सैंपलिंग की तैयारी की जा रही है। इनकी जांच भी की जाएगी। इसके अलावा विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की भी कोरोना जांच की जानी है। इनका सैंपल लेकर भी आरटीपीसीआर जांच के लिए मेडिकल कॉलेज की लैब में भेजा जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि जिस तरह से पुलिस के जवान पाजिटिव मिल रहे हैं, उसको देखते हुए किसी प्रकार का रिस्क नही लिया जा सकता है।

मेले में बुधवार को 38 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। इनको एड करने के बाद मेले में संक्रमित मिलने वालों की संख्या 49 तक पहुंच गयी है। यह सभी दूसरे जिलों से आए पुलिस के जवान हैं। सभी को माइल्ड सिम्टम्स हैं।
डॉ। ऋषि सहाय नोडल, माघ मेला कोविड 19, प्रयागराज

Posted By: Inextlive