प्रयागराज में कोरोना विस्फोट, 136 संक्रमित मिले
प्रयागराज (ब्यूरो)। जानकारी के मुताबिक ये मामले किसी निश्चित एरिया से नहीं हैं बल्कि शहर के तमाम मोहल्लों से सामने आए हैं। अधिकारियों ने बताया कि शहर का शायद ही कोई मोहल्ला संक्रमित होने से बचा है। ऐसे में लोगों को अपनी और परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखना होगा। बताया गया कि केस मिलने के बाद कांटेक्ट ट्रेसिंग तेजी से की जा रही है। संक्रमित के अगल बगल के दस घरों में लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। हालांकि अभी तक किसी मरीज में अधिक लक्षण नही मिले हैं।
आ चुकी है तीसरी लहर
अप्रैल और मई में दूसरी लहर आने के बाद नए साल की शुरुआत में ही कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। प्रयागराज में जिस तेजी से मामले बढ़े हैं वह वाकई चिंता का सबब बनता जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि लोगों को सोशल डिसटेंसिंग का पालन करना होगा। मास्क भी लगाना होगा। तभी संक्रमण को रोका जा सकता है। बुधवार को एक मरीज डिस्चार्ज हुआ है और 8790 लोगो ंकी कोरोना जांच की गई है।
2 जनवरी को 19
3 जनवरी को 14
4 जनवरी को 31
5 जनवरी को 136
नंबर वन बना प्रयागराज
कोरोना वैक्सीनेशन में बुधवार को प्रयागराज पहले स्थान पर रहा। जिले में कुल 59567 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया जो पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा है। दूसरे नंबर पर लखनऊ और तीसरे नंबर पर कानपुर नगर रहा है। वैक्सीनेशन प्रभार्री डॉ। तीरथ लाल ने बताया कि कोरोना से बचाव के कोरोना टीका लगवाना बेहद जरूरी है।