बढऩे लगे कोरोना के सक्रिय मरीज, फैल रहा संक्रमण
प्रयागराज (ब्यूरो)। कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी महज 15 दिनों के भीतर हुई है। यह आंकड़ा 68 से 190 पर इतने दिनों में पहुंच गया है। आने वाले त्योहारी सीजन में कोरोना संक्रमित मरीजों में अधिक तेजी से बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि भीड़ बढऩे पर मास्क का उपयोग जरूर करें। क्योंकि बहुत से मरीजों में कोरोना के लक्षण हल्के गंभीर नजर आने लगे हैं। इसकी वजह सं उनकी जांच की जा रही है। रिपोर्ट पाजिटिव आने पर उनको आइसोलेट किया जा रहा है। सोर्सेज का कहना है कि जांच का दायरा अभी कम है। अगर अधिक संख्या में जांच होने लगे तो कोरोना के मरीजों की संख्य ामें भी तेजी आ सकती है। कुल मिलाकर संक्रमण से बचना है तो लोगों को एलर्ट रहना ही होगा।