हंडिया थाने के सैदाबाद पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही आकाश का वीडियो वायरल होने पर मंगलवार को एसएसपी शैलेश पांडेय ने उसे निलंबित कर दिया हालांकि वीडियो पुराना है. इस वीडियो में सिपाही वर्दी पहनकर फिल्मी अंदाज में एक्टिंग कर रहा है. उधर जब वीडियो सोशल मीडिया पर ट्वीट हुआ तो लोगों के जमकर कमेंट भी आए. कुछ लोगों ने वर्दी में इस तरह का टिक-टॉक बनाना गलत बताया तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे. जिन्होंने कोई आपत्तिजनक वाली वीडियो न होने व पुलिस के मुद्दे को जबरन हाईलाइट करने की बात कही.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। सोशल मीडिया पर सिपाही आकाश का अलग-अलग पोज पर वीडियो वायरल हुआ है। इसमें हाथ से गोली चलाने का इशारा कर रहा है। हाथ में टैटू गुदवा कर कई तरह कई अंदाज में करतब दिखा रहा है। सोमवार को वीडियो वायरल हुआ था तो वीडियो के आधार पर एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने मामले की जांच सीओ हंडिया को सौंपी थी सीओ हंडिया में जांच करने के बाद एसएसपी को रिपोर्ट सौंपी तो मंगलवार को एसएसपी शैलेश कुमार ने सैदाबाद पुलिस चौकी में तैनात सिपाही आकाश को निलंबित कर दिया।

पहले भी वीडियो-ऑडियो हो चुका है वायरल
बता दें की इसके पहले शहर में अतरसुइया थाने के मीरापुर चौकी के बाहर सिपाही रमेश कुमार का वीडियो बना था जिसमें वह फिल्मी डायलाग के आधार पर वीडियो बनवाया था। वीडियो वायरल होने के बाद पीआरवी के सिपाही रमेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वही होलागढ़ के सिपाही का एक भी ऑडियो सुर्खियों में बना हुआ है। जिसमें सिपाही स्मैक के कारोबार करने वाले से पैसे की डिमांड कर रहा है। यह ऑडियो भी हाल ही का बताया जा रहा है।

Posted By: Inextlive