पुलिस विभाग में एक अहम जिम्मेदारी की डयूटी निभाने वाले सिपाही चालकों को अपने प्रमोशन की आस है लेकिन इनमें से कुछ सिपाहियों का सेवानिवृत्त होने का समय नजदीक आ गया है. लेकिन उन्हें प्रमोशन नहीं मिल रहा है. वह काफी निराश है. अपने प्रमोशन की आस लगाये बैठे सिपाही-चालकों को उम्मीद टूटती नजर आ रही है. जिससे वह हतोत्साहित हो रहे हैं.


प्रयागराज ब्यूरो । बता दें कि पुलिस विभाग में सिपाही चालकों की अहम जिम्मेदारी होती है। वह पुलिस के अधिकारियों को हो या थाने की गाडिय़ा हों किसी भी घटना होने के बाद वह पहले ही सक्रिय हो जाते हैं और तत्काल डयूटी के लिए मुस्तैद रहते हैं और पूरी जिम्मेदारी से अपनी डयूटी निभाते हैं। लेकिन उनकी भर्ती सिपाही चालक में होती है और प्रमोशन नहीं हो पता जिससे वह दुखी हैं। शासन का आदेश है कि सभी पुलिसकर्मियों को दो प्रमोशन दिया जाये। जिसमें सिपाही से हेड कांस्टेबल के बाद सब इंस्पेक्टर तक प्रमोशन दिया जाये। उत्तर प्रदेश के तमाम जनपदों में लगभग 1989 बैच के सिपाही अब सब इंस्पेक्टर बन गये हैं और सिर्फ पुलिस के चालक जो कि सिपाही से ही भर्ती होते है और बाद में उन्हें चालक का कार्य लिया जाता है। लेकिन उनको प्रमोशन नहीं किया जा रहा है।

इनका होने वाला रिटायरमेंट
प्रयागराज में तैनात हेड कांस्टेबल वीर बहादुर सिंह, हेड कांस्टेबल रामानन्द पटेल का 31 जनवरी 2023 को रिटायरमेंट है। लेकिन प्रमोशन नहीं मिला है। हेड कांस्टेबल योगेन्द्र बहादुर सिंह जो एडीजी जोन प्रयागराज कार्यालय में तैनात और हेड कांस्टेबल अरूण कुमार तिवारी करेली थाना में तैनात हैं। इनका रिटायरमेंट 31 मार्च को है। इसी तरह उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में लगभग सैकड़ो मुख्यआरक्षियों को रिटायरमेंट होना है।

Posted By: Inextlive