आपात स्थिति में पुलिस का लें सहयोग
प्रयागराज (ब्यूरो)।आने वाले त्योहारों बकरीद और सावन मेले को सकुशल और शांतिपूर्वक मनाने के लिए सोमवर को जिला पंचायत सभागार में बैठक हुई। जिसमें पुलिस प्रशासन के अलावा पीस कमेटी, सिविल डिफेंस के वर्कर शामिल हुए। वक्ताओं ने एकजुट होकर सभी से शांतिपूर्वक माहौल में त्योहार मनाने की अपील की। कहा कि त्योहार पर कोई भी आपात स्थिति में पुलिस का सहयोग लिया जाए। यदि कोई अराजक गतिविधि करता है तो इसकी सूचना पुलिस को दी जाए।पुलिस सहयोग के लिए तैयार
बैठक की अध्यक्षता करते हुए पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने कहा कि त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाया जाए। ताकि कानून व्यवस्था को लेकर कहीं कोई दिक्कत न हो। कमिश्नर ने कहा कि पुलिस प्रशासन आम जन के सहयोग के लिए हमेशा तैयार है। अगर कहीं पर कोई दिक्कत आती है तो फौरन पुलिस को सूचना दी जाए। कमिश्नर ने पीस कमेटी और सिविल डिफेंस के वर्कर को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। कहा कि जनहित में लोग एक दूसरे का सहयोग करते हुए त्योहार मनाएं। बैठक में एडीएम सिटी मदन कुमार, अपर पुलिस कमिश्नर गंगापार, यमुनापार के अलावा पार्षद कुसुमलता, आनंद घिल्डियाल, रघुनाथ द्विवेदी, रविशंकर द्विवेदी, दिगंबर त्रिपाठी, सरदार प्रीतम सिंह, आदि मौजूद रहे। संचालन सत्येंद्र तिवारी और अब्दुल अजीम ने किया।