खाने की दुकान पर काम करने वाले 35 वर्षीय सुरेश यादव की बॉडी बुधवार को दुकान के बाहर पड़ी मिली. लोगों की नजर पड़ी तो सूचना दुकान के मालिक तक पहुंची.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। दुकान मालिक पहुंचा और खबर पुलिस को दिया। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास और दुकान में पहले अच्छी तरह से छानबीन की गई। ऐसा कोई क्लू नहीं मिला जिससे उसकी मौत का कारण स्पष्ट हो सके। ऐसी स्थिति में पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। घटना शिवकुटी थाना क्षेत्र की है।

गांव में रहता था उसका परिवार
मृतक सुरेश यादव सोरांव थाना क्षेत्र के गहरपुर मलाका निवासी भाई लाल यादव का बेटा था। बताते हैं कि शादी के बाद वह पिछले कई वर्षों से शिवकुटी स्थितएक भोजनालय पर कुक का काम किया करता था। उसकी पत्नी मीना देवी, एक बेटा व दो बेटियों के साथ घर पर रहा करती थी। रोज की तरह सुरेश दुकान पर मंगलवार को काम करने पहुंचा था। काम करने के बाद दुकान मालिक राकेश यादव घर चला गया। सुरेश दुकान पर ही सो गया। सुबह लोग पहुंचे तो उसकी बॉडी दुकान के बाहर जमीन पर पड़ी हुई थी। यह देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। छानबीन के बाद मौत के कारणों का पता नहीं चल सका। इस पर कारण जानने के लिए बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट देर शाम तक नहीं आ सकी थी।

बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रथम दृष्टया जो तथ्य सामने आए हैं उससे सुसाइड का संकेत मिलता है।
मनीष त्रिपाठी थाना प्रभारी शिवकुटी

Posted By: Inextlive