इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कन्वोकेशन को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है. यूनिवर्सिटी में सोमवार का होने वाले कन्वोकेशन के दौरान 2018-19 व 2019-20 के मेधावियों को पदक और डिग्री दी जानी है. कन्वोकेशन को देखते हुए पूरी यूनिवर्सिटी कैंपस में खूबसूरत ढंग से सजाया गया है. इस दौरान यूनिवर्सिटी के अलग-अलग डिपार्टमेंट के बिल्डिंग को रंग बिरंगी रौशनी से सजाया गया है. इस मौके पर यूनिवर्सिटी के चांसलर आशीष कुमार चौहान भी कन्वोकेशन में शामिल होने के लिए रविवार को ही प्रयागराज पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव के साथ तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के जेके इंस्टीट्यूट एंड अप्लाइड साइंस समेत यूनिवर्सिटी के अलग-अलग डिपार्टमेंट में पहुंचकर यूनिवर्सिटी को देखा और तैयारियों का निरीक्षण किया.
By: Inextlive
Updated Date: Mon, 08 Nov 2021 01:13 AM (IST)
प्रयागराज (ब्यूरो)। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के कन्वोकेशन के दौरान पहली बार केन्द्रीय शिक्षामंत्री धर्मेन्द्र प्रधान आ रहे है। ऐसे में यूनिवर्सिटी को विशेष रूप से सजाया गया है। पीआरओ डॉ। जया कपूर ने बताया कि केन्द्रीय शिक्षा मंत्री के साथ ही चांसलर बनने के बाद पहली बार आशीष कुमार चौहान भी यूनिवर्सिटी कैंपस आए है। उन्होंने बताया कि चांसलर ने कुलपति के साथ यूनिवर्सिटी के ऐतिहासिक भवनों का भी जायजा लिया और उसके स्थापत्य कला को देखा। साथ ही यूनिवर्सिटी के अन्य अधिकारियों के साथ सोमवार को होने वाले आयोजनों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान प्रो। एनके शुक्ला समेत अन्य प्रोफेसर व अधिकारी मौजूद रहे।
Posted By: Inextlive