पत्थर का टुकड़ा गिरने से अंतिम संस्कार में गए युवक का फटा था सिरशास्त्री ब्रिज पर मेंटेनेंस का काम करा रहे ठेकेदार व मजदूरों पर लापरवाही का मुकदमा दर्ज हुआ है. इनके खिलाफ ब्रिज से पत्थर का टुकड़ा गिरने से घायल राजेश सोनकर के पिता ने पुलिस को तहरीर दी थी. घायल युवक का एसआरएन हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.


प्रयागराज ब्यूरो । कीडगंज एरिया स्थित बैरहना मधवापुर निवासी गिरीश सोनकर वृद्ध हैं। बताया कि तीन नवंबर को उसके चाचा की मौत हो गई थी। पूरा परिवार अंतिम संस्कार में दारागंज शास्त्री ब्रिज के लिए गया था। अंतिम संस्कार के वक्त उसका बेटा राजेश सोनकर ब्रिज के नीचे बैठा था। ब्रिज के ऊपर मेंटिनेंस का काम चल रहा था। इस बीच अचानक ब्रिज के ऊपर से एक पत्थर का टुकड़ा राजेश के सिर पर गिर पड़ा। इससे उसका सिर फट गया और वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। उसे एसआरएन हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा जांच की गई। जांच रिपोर्ट में उसके सिर की हड्डियां टूट गई हैं। पुलिस दी गई तहरीर में उसके जरिए काम करा रहे ठेकेदार व मजदूरों पर लापरवाही का आरोप लगाया गया। इस तहरीर पर पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Posted By: Inextlive