रोजगार आंदोलन कर रहे प्रतियोगियों ने मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पर जमकर प्रदर्शन किया. युवा मंच के बैनर तले प्रतियोगियों ने माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के उपसचिव व परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर से मुलाकात की. जिसमें उन्होंने 20 नवंबर को होने वाली मीटिंग में नये अधियाचन के लिए पोर्टल खोलने टीजीटी पीजीटी 2016 के समायोजन व अवशेष पैनल के चयनित शिक्षकों की काउंसलिंग कर कालेज आवंटन के बारे में निर्णय लिए जाने की बात बताई. उन्होंने उम्मीद जताया है कि जीव विज्ञान 2011 व 2016 का परिणाम 15 नवंबर तक जारी हो सकता है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। पत्थर गिरजाघर पर रोजगार की मांग को लेकर प्रतियोगियों का चल रहा धरना 70वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान प्रतियोगियों ने सूबे में 5 लाख से ज्यादा रिक्त पदों को भरने, सभी लंबित भर्तियों को चुनाव के पहले पूरा करने व हर युवा को गरिमापूर्ण रोजगार की गारंटी जैसे मांग उठाई। युवा मंच संयोजक राजेश सचान व अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि 2 जुलाई 2021 को खुद मुख्यमंत्री द्वारा चयन बोर्ड में 27 हजार पदों पर चयन प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए घोषणा करते हुए जानकारी दी गई थी कि चयन बोर्ड के अध्यक्ष को इस बाबत निर्देशित किया गया है। धरना प्रदर्शन में अध्यक्ष अनिल सिंह, आशुतोष तिवारी, राजेश चौधरी, मनीष शुक्ला, सपना सरोज, शीला शर्मा, दीपिका त्रिपाठी, गीता सिंह, गायत्री समेत कई मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive