कमिश्नर ने माघ मेला तैयारियों की समीक्षा कीमाघ मेले में पीडब्ल्यूडी के अधिकारी कटान का सर्वे करने के बाद ही पांटून पुल का निर्माण करें. यह बात कमिश्नर संजय गोयल ने मंगलवार को मेला प्राधिकरण स्थित आईसीसीसी सभागार में मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक में कही. उन्होंने कहा कि पीडब्लूडी सिंचाई विभाग स्वास्थ्य विभाग विद्युत विभाग जल निगम मेला प्राधिकरण गंगा प्रदूषण सहित अन्य सम्बंधित विभाग अपने कार्यों को गुणवत्ता और समय के साथ पूर्ण करें. उन्होंने पार्किंग व ट्रैफिक व्यवस्था के संबंध में कार्ययोजना के अनुसार कार्य कराने के निर्देश दिए हैं.


प्रयागराज (ब्यूरो)। कमिश्नर ने मेला क्षेत्र की बसावट में कोविड-19 से संबंधित मानकों का ध्यान रखते हुए कार्य योजना तैयार करने के लिए कहा। उन्होंने चकर्ड चकर्ड प्लेट बिछाये जाने कार्य को भी तेजी के साथ कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों के लिए चेंजिंग रूम, पब्लिक एड्रेस सिस्टम के साथ-साथ अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बंध में भी कार्य योजना के अनुसार कार्य कराये जाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर डीएम संजय खत्री, मेला अधिकारी शेषमणि पांडेय, ट्रैफिक एसपी, अपर आयुक्त एमपी सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive