दक्षिण भारत से महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को अब होगी काफी आसानीडबल लेन की पीडीए द्वारा बनाई गई रोड के बीच में तैयार किया गया है डिवाइडर


प्रयागराज ब्यूरो ।नैनी के मीरजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग से छिवकी रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क का निर्माण पूरा हो गया है। करीब पांच सौ मीटर लंबी यह सड़क दो लेन की बनाई गई हे। रोड के दोनों ओर पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ भी बनाए गए हैं। इस मार्ग को रोशनी से जगमग करने के लिए स्ट्रीट लाइटें भी लगाई जा चुकी हैं। शाम होते ही यह रोड दूधिया रोशनी से नहा उठेगी। इस रोड के बन जाने से महाकुंभ में आने वाले यात्रियों को काफी राहत होगी। अधिकारियों ने कहा कि इस रोड़ से स्टेशन आने जाने वाले यात्रियों को अब किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी।पीडीए ने जारी की सूचना
महाकुंभ में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कई सड़कों का निर्माण कराया जा जा रहा है। इसमें राष्ट्रीय राजमार्ग से छिवकी रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क भी शामिल है। पीडीए द्वारा बनाई गई इस रोड के डिजाइन में अधिकारियों के द्वारा यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान दिया गया है। इस रोड के बन जाने से अब महाकुंभ के यात्रियों को गड्डे और गंदगी से होकर रेलवे स्टेशन का सफर तय नहीं करना होगा। जन संपर्क अधिकारी पीडीए की मानें तो इस रोड की चौड़ाई करीब 18 मीटर है। बीच में डिवाइडर भी बनाया गया है। क्योंकि छिवकी रेलवे स्टेशन का रूट उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र सहित दक्षिण भारत को प्रयागराज से जोडऩे वाला यह एक महत्वपूर्ण रूट है। अब वहां से आने वाले श्रद्धालुओं को पूर्व में खराब इस सड़क की वजह से कोई परेशानी नहीं होगी।

Posted By: Inextlive