लाटरी से आवंटित किये जाएंगे आवास सूडा करेगा लाभार्थियों का वेरीफिकेशनलूकरगंज में माफियाओं के खिलाफ अभियान के दौरान खाली करायी गयी जमीन पर निर्माण कराने के लिए एजेंसी का चयन पूरा कर लिया गया है. एजेंसी मंगलवार से काम शुरू कर देगी. इस आवासीय योजना में सात लाख रुपये प्रत्येक फ्लैट के निर्माण पर खर्च किये जाएंगे. इसमें से साढ़े तीन लाख रुपये ही लाभार्थी को पे करना होगा. ढाई लाख रुपये की सब्सिडी केन्द्र और प्रदेश से दिया जाएगा और एक लाख रुपये प्रयागराज विकास प्राधिकरण वहन करेगा. मुख्यमंत्री ने किया था शिलान्यास


प्रयागराज (ब्यूरो)। बता दें कि रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस आवासीय योजना के लिए भूमि पूजन किया था। पीडीए के अधिकारी बताते हैं कि एजेंसी मंगलवार से काम संभाल लेगी। यह योजना चार फ्लोर की होगी और प्रत्येक फ्लैट में दो कमरे के साथ बाल्कनी होगी। इसका आवंटन लाटरी के जरिए किया जाएगा क्योंकि इसके लाभार्थियों को साढ़े तीन लाख रुपये पे करने हैं। पीडीए के अफसर बताते हैं कि लाभार्थियों के आवेदन के सत्यापन की जिम्मेदारी सूडा को दी जाएगी।

1750
वर्ग मीटर जमीन लूकरगंज एरिया में करायी गयी है खाली, इसे बताया जा रहा अतीक का
75
फ्लैट बनाए जाएंगे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इस जमीन पर
4.58
करोड़ रुपये खर्च होंगे आवासीय योजना के निर्माण पर
18
महीने में काम पूरा करेगी लखनऊ की एजेंसी
04
फ्लोर की होगी बिल्डिंग भूतल समेत
22.77
वर्ग मीटर फ्लैट का कारपेट एरिया
02
कमरे के अलावा टॉयलेट, बाथरूम और शौचालय बनेगा
34.06
वर्गमीटर होगा एक मकान का क्षेत्रफल, 28.15 वर्ग मीटर सुपर एरिया
07
लाख रुपये खर्च होंगे एक फ्लैट के निर्माण पर
2.5
लाख रुपये खर्च करेगी केन्द्र और प्रदेश सरकार
01
लाख रुपये का खर्च उठाएगा पीडीए
56
निर्माणों पर पीडीए ने चलाया था बुलडोजर, माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के दौरान
47
निर्माण अतीक और उसके गैंग से जुड़े लोगों का बताया गया

फ्लैट निर्माण के लिए एजेंसी का चयन पूरा हो चुका है। एजेंसी की सूचना के मुताबिक मंगलवार से काम शुरू हो जाएगा। आवंटियों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। लॉटरी निकालने से पहले आवेदकों का सत्यापन अनिवार्य रूप से किया जाएगा।
अजीत कुमार ङ्क्षसह
सचिव पीडीए।

Posted By: Inextlive