काउंसलिंग को करें अभी और इंतजार
- 15 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया अधर में लटकी
- सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने अग्रिम आदेश तक काउंसलिंग पर लगाई रोक ALLAHABAD: परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापक के 15 हजार पदों पर होने वाली भर्ती प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थियों को और इंतजार करना पड़ेगा। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने एक फरवरी से होने वाली काउंसलिंग की प्रक्रिया पर रोक लगा दी। सभी जिलों के बीएसए को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में 15 हजार सहायक अध्यापकों के पदों के लिए आयोजित काउंसलिंग की कार्यवाही को अग्रिम आदेश के लिए स्थगित किया जाता है। याचिका पर कोर्ट का निर्देशसूबे में बीटीसी अभ्यर्थियों की मांग थी कि आवेदन की तिथि 15 जनवरी तक बढ़ाई जाए। कोर्ट ने याचिका संख्या 326 एसएसस/ 2016 महेन्द्र प्रताप सिंह व सात अन्य बनाम उत्तर प्रदेश राज्य व अन्य में 25 जनवरी को आवेदन प्रक्रिया को 15 जनवरी तक बढ़ाये जाने संबंधी शासनादेश के विरुद्ध स्थगन आदेश पारित कर दिया। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से काउंसलिंग की प्रक्रिया पर रोक लगाने के लिए आदेश जारी किया गया।