पार्टी की 13 सदस्यीय कमेटी पहुंची थी जांच करने


प्रयागराज ब्यूरो । कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी की तरफ से गठित 13 सदस्यीय जांच दल गुरुवार को प्रयागराज पहुंचा। डीसी हॉस्टल खाली कराने के मामले में साक्ष्य जुटाए और फिर नक्शा लेकर डीएम के पास पहुंच गये। नक्शा के साथ उन्होंने डीएम के सामने हॉस्टलर्स का पक्ष रखा और कहा कि हॉस्टल खाली करा लेना गलत है। जिसमें कांग्रेस पूर्वी जोन के अध्यक्ष अजय राय, विधायक वीरेंद्र चौधरी, संगठन सचिव अनिल यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, मकसूद खान, प्रदेश महासचिव विवेकानंद पाठक, सुशील पासी, मुकुंद तिवारी के अलावा जिला शहर कमेटी के अध्यक्ष शामिल थे। कमेटी के सदस्यों ने स्थानीय नेता और कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। 1952 से संचालित था हॉस्टल
कमेटी के सदस्यों ने कहा की 1952 से डीसी छात्रावास का संचालन हो रहा था। इसका पहले अनुदान रोका गया। बाद में भूमाफियाओं के इशारे पर इसे खाली कराया गया। हॉस्टल खाली होने से छात्र सड़क पर रहने को मजबूर हैं। कांग्रेसियों ने छात्रावास खाली कराये जाने के मामले को सड़क से सदन तक लडऩे की चेतावनी भी दी। डीएम को सम्बोधित दो सूत्री मांगपत्र एडीएम सिटी को सौपकर जल्द कार्यवाही करने की मांग की। इसके बाद डेलिगेशन के सदस्यों ने बालसन चौराहा स्थित डीसी छात्रावास जाकर मौके का निरीक्षण किया। शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन, गंगापार अध्यक्ष सुरेश यादव, यमुनापार अध्यक्ष अरुण तिवारी, अनुग्रह नारायण सिंह, संजय तिवारी, वसीम अंसारी, हसीब अहमद, मनोज पासी, फुजैल हाश्मी, तस्लीम उद्दीन, राकेश पटेल, किशोर वाष्र्णेय, रईस अहमद, नयन कुशवाहा, राकेश श्रीवास्तव, दिनेश सोनी, सुनील यादव, अंजुम नाज, समीर पासी, शादाब अहमद, बृजेश सिंह समेत आदि लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive