- सहसो स्थित लाला बजार में आयोजित हुई सभा- वक्ताओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों को कोसा


प्रयागराज ब्यूरो । यूपी विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस भी पूरी तरह से अपनी तैयारियों में जुट गई है। कांग्रेस ने यूपी की सभी 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से संबंधित क्षेत्रों में संविधान सम्मान सम्मेलन की शुरूआत फूलपुर विधानसभा से की। रविवार को सहसो स्थित
लाला बाजार मैदान में जिला कांग्रेस कमेटी गंगापार द्वारा आयोजित संविधान सम्मान सम्मेलन की सभा में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पाण्डेय ने केन्द्र एवं प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लिया और जमकर निशाना साधा। कहा कि इंडिया गठबंधन पूरी मजबूती के साथ फूलपुर विधानसभा उप चुनाव लडऩे के लिये तैयार है। उन्होंने प्रियंका गांधी के जल्द प्रयागराज आने की घोषणा की। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने जातीय जनगणना की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि देश में ओबीसी, दलित और आदिवासी वर्गों की भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए यह जरूरी है। कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर तीखा हमला करते हुए कहा की यूपी में क्राइम ग्राफ हर दिन बढ़ रहा है। एकजुटता का किया आह्वान


इलाहाबाद सांसद उज्जवल रमण सिंह ने संविधान की रक्षा के लिये सभी को एकजुट होने का आह्वान किया। अमेठी सांसद केएल शर्मा ने जाति जनगणना देशभर में कराये जाने का समर्थन करते हुए कहा की कांग्रेस इसकी लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ेगी। इस दौरान अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेश यादव और संचालन राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी ने किया। सुरेश यादव, अरुण तिवारी, प्रदीप मिश्रा, मकसूद खान, मनीष मिश्रा, मुकुंद तिवारी, हरिकेश त्रिपाठी, फुजैल हाश्मी, हसीब अहमद, किशोर वार्ष्णेय, सुनील यादव, छोटेलाल पटेल, रईस अहमद, मनोज पासी, प्रमोद पटेल, तलत अजीम, लल्लू मास्टर, जीशान अहमद, अनिल कुशवाहा, अरशद अली, शाश्वत मिश्रा, विनय दुबे सहित आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive