चुनाव की डेट को लेकर असमंजस
प्रयागराज ब्यूरो ।जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव की डेट को लेकर बुधवार को स्थिति साफ नहीं हो सकी। चुनाव की डेट 27 अक्तूबर फिक्स की गई थी। मगर मामले में हाईकोर्ट ने चुनाव 14 दिन पहले 13 अक्तूबर को कराने के लिए कह दिया है। ऐसे में चुनाव कब होगा। इसको लेकर चर्चा होती रही। उम्मीद है कि इस पर जिला अधिवक्ता संघ चुनाव की एल्डर कमेटी गुरुवार को फैसला ले सकती है। वहीं, बुधवार को नामाकंन पत्रों की जांच पूरी नहीं हो सकी। जिसकी वजह से चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं हुई।
जिला अधिवक्ता संघ ने चुनाव के लिए 27 अक्तूबर की डेट फिक्स की है। इस दौरान निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर एक याचिका हाईकोर्ट में दाखिल की गई। जिसकी सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने कहा कि चुनाव 14 दिन पहले यानि 13 अक्तूबर को कराया जाए। हाईकोर्ट के इस निर्देश पर चुनाव के लिए गठित एल्डर कमेटी को बुधवार को फैसला लेना की चर्चा रही। एल्डर कमेटी में शामिल वरिष्ठ अधिवक्ता नरेंद्र देव पांडेय को हटा दिया गया है। पता चला कि वरिष्ठ अधिवक्ता नरेंद्र देव पांडेय के एक रिश्तेदार चुनाव लड़ रहे हैं। अब उनकी जगह पर वरिष्ठ अधिवक्ता सीताराम को एल्डर कमेटी में शामिल किया गया है।
एल्डर कमेटी हाईकोर्ट के निर्देश को लेकर बैठक करेगी। बैठक में चुनाव की डेट को लेकर चर्चा होगी। इसके बाद कोई फैसला लिया जाएगा। नामांकन पत्रों की जांच पूरी नहीं हो सकी। गुरुवार को नामांकन पत्रों की जांच पूरी होने के बाद सूची जारी की जाएगी।
भूपेंद्र देव शुक्ला, चुनाव अधिकारी,