एनसीजेडसीसी में 12 दिवसीय दीपावली शिल्प मेले का आगाजफोक आर्टिस्ट्स की प्रस्तुतियां होंगी आकर्षण फूड जंक्शन लुभाएंगे


प्रयागराज ब्यूरो । कुंभ की शुरुआत से पहले ही प्रयागराज में देशभर के शिल्पकारों का संगम हो गया है। यहां देश के विभिन्न हिस्सों के स्पेशल फूड का संगम है तो फोक आर्टिस्ट्स का भी संगम हो रहा है। मौका है दिवाली शिल्प मेले के आयोजन का। उत्तर मध्य सांस्कृतिक केन्द्र (एनसीजेडसीसी) में गुरुवार को इसका इनॉगरेशन हुआ। आकाशवाणी के निदेशक आशुतोष सुंदरम ने विघ्न विनायक गणपति की मूर्ति पर माल्यार्पण कर तथा नारियल फोड़कर एवं मंच पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रभारी निदेशक आशिस गिरी ने उनका स्वागत किया। केंद्र निदेशक ने अपने उद्बबोधन में शिल्प मेला के बारे में और इसको आयोजित किए जाने के संबंध में केंद्र के उद्देश्य एवं शिल्प के जनमानस से जोडकर बढ़ावा देने की बात कही।

लोकनृत्य होंगे आकर्षण
भारतवर्ष की माटी की सुगंध से लबरेज आंचलिक लोकनृत्यों की बहुरंगी प्रस्तुतियों, देशज लोकगीतों एवं सम्मोहक गायन के साथ पूरे भारत की सांस्कृतिक छटा को बिखेरे दीपावली शिल्प मेले का शुभारंभ गुरूवार की शाम उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृति केंद्र के शिल्पहाट में हुआ। आशुतोष सुंदरम ने अपने आशीर्वचन में कहा कि एनसीजेडसीसी लगातार कला व संस्कृति का संरक्षण करता रहा है। यहां देश के कोने-कोने से कलाकार आकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं और वहां की संस्कृति से परिचय कराते हैं। मुक्ताकाशी मंच पर सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ सुजीत कुमार व नन्हें मुन्हें कलाकारों ने गणेश वंदना से की। इसके बाद भजन गायिका अंकिता चतुर्वेदी व साथी कलाकारों ने मेरे राम प्रयाग में आए सिया संग लाए ,नगरी हो अयोध्या सी, बड़े भागे से आए श्री राम तथा छाप तिलक सब छीनी रे की प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी। उसके बाद मथुरा से आये दीपक शर्मा ने ब्रज पर आधारित लोकनृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

Posted By: Inextlive