02

प्रत्याशी जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर हैं दावेदार

03

जुलाई को होगी वोटिंग और उसी दिन मतगणना

84

जिला पंचायत सदस्य इस चुनाव में करेंगे वोटिंग

जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव आज, सपा की मालती यादव व भाजपा के डॉ। वीके सिंह में होगी टक्कर

वोटिंग व मतगणना को लेकर जिला प्रशासन की हुई बैठक, सुरक्षा व्यवस्था की गई चाक चौबंद

PRAYAGRAJ: जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर होने वाले चुनाव की वोटिंग वीकेंड लॉकडाउन के दिन शनिवार को होगी। इसी दिन मतदान की गणना भी की जाएगी। केवल जिला पंचायत सदस्य ही इस चुनाव में मतदान कर सकेंगे। इस चुनावी मैदान में सपा से मालती यादव और भाजपा से डॉ। वीके सिंह आमने-सामने हैं। इन दोनों उम्मीदवारों में से शनिदेव की कृपा किस पर बरसेगी? यह मतगणना के बाद ही क्लियर होगा। फिलहाल 26 जून को नामांकन के बाद से ही दोनों प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्यों को साधने में जुटे हुए थे। शुक्रवार को दोनों उम्मीदवार पूरी ताकत के साथ एक्टिव नजर आए। उधर, मतदान सम्पन्न करवाने को लेकर जिलाधिकारी रणनीति बनाने में जुटे रहे। डीएम संजय खत्री व डीआईजी/एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने मतदान स्थल जिला पंचायत भवन का निरीक्षण किए। इसके बाद अफसरों ने टीम को सुरक्षा और व्यवस्था के कार्यो में लगा दिया।

छावनी बना जिला पंचायत भवन

चुनाव को लेकर शुक्रवार को डीएम और डीआईजी/एसएसपी ने संयुक्त रूप से अफसरों के साथ बैठक की। इस बीच अधिकारियों ने मातहतों को सुरक्षा के कड़े इंतजाम के निर्देश दिए। जिला पंचायत भवन से होकर जाने वाली रोड पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। गेट के अंदर जाने वालों की बाकायदे चेकिंग होगी। बताया गया कि मतदान के लिए केवल वोटर ही जिला पंचायत गेट के अंदर प्रवेश कर सकेंगे। प्रत्याशी या वोटर जिला पंचायत सदस्यों के समर्थकों को बैरिकेडिंग स्थल पर ही रोक दिया जाएगा। सुरक्षा और शांति व्यवस्था के मद्देनजर कर्नलगंज, सिविल लाइंस और शिवकुटी सहित कई थानों की फोर्स तैनात होगी। कुछ एक्स्ट्रा जवान और दरोगा भी ड्यूटी पर लगाए जाएंगे। महिला सिपाही व दरोगा भी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था का कमान संभालेंगी।

सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त

कचहरी की तरफ से आने वाली सड़क पर दोनों तरफ बैरिकेडिंग होगी। इसी तरह म्योहार की ओर से जिला पंचायत अध्यक्ष भवन की तरफ जाने वाली सड़क पर भी बैरिकेडिंग की गई है। इन दोनों जगहों पर बड़ी संख्या में फोर्स तैनात होंगे। मानीटरिंग के लिए सीओ कर्नलगंज और सिविल लाइंस को जिम्मेदारी सौंपी गई है। मतदान के बाद कोई भी वोटर यानी जिला पंचायत सदस्य परिसर में नहीं होगा। वोटिंग करने के बाद उन्हें सीधे बाहर आना होगा।

बाहर ही रखने होंगे सभी को शस्त्र

मतदान करने के बाद कोई सदस्य वोटिंग स्थल पर नहीं रहेगा। वह मतदान के बाद सीधे बाहर आएंगे। वहीं शस्त्र लेकर कोई भी शख्स अंदर प्रवेश नहीं कर सकेगा। मतदान के लिए आए सदस्यों को भी अपने शस्त्र बाहर ही रखने होंगे।

अंदर मोबाइल पर भी होगा प्रतिबंध

जिला पंचायत के चुनाव में मतदान स्थल पर मोबाइल ले जाने पर भी प्रतिबंध होगा। यह निर्णय शुक्रवार को प्रेक्षक अनिल कुमार ने तैयारियों का जायजा लिया।

मनाही के बावजूद जिसके पास भी असलहे मिलेंगे उन पर पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी, फिर व कोई भी हो

कहा गया कि जीतने वाला प्रत्याशी कोई जश्न नहीं मनाएगा, सभी कोविड नियमों का पालन करेंगे

वर्जन

सुरक्षा से लेकर मतदान और काउंटिंग तक के मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं। नियमों व निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

संजय खत्री, डीएम प्रयागराज

चुनाव के मद्देनजर रूट हुआ डायवर्ट

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को देखते हुए सुबह सात बजे से मतगणना समाप्त होने तक रूट डायवर्ट किए गए हैं

महाराणा प्रताप चौराहे से आनन्द हॉस्पिटल चौराहा व मनमोहन पार्क चौराहा (गुलाटी मार्ग) पर ठप रहेगा आवागमन

आनन्द हॉस्पिटल चौराहे से मनमोहन पार्क चौराहे पर भी आवागमन पूर्ण रूप से रहेगा बंद

कचेहरी चौराहे से आनन्द हॉस्पिटल चौराहे की तरफ भी आवागमन बंद रहेगा, केवल मेरी लूकस में पार्किंग के लिए वाहन आएंगे

ट्रैफिक लाइन चौराहे से आनन्द हॉस्पिटल चौराहा होते हुए कचहरी चौराहे पर जाने वाले एकल मार्ग पर आवागमन कर सकेंगे

हिन्दू हॉस्टल से मनमोहन पार्क होते हुए कटरा/कर्नलगंज चौराहा पर आवागमन जारी रहेगा

इसी तरह कचेहरी से आने व जाने वाले वाहन मिशन स्टेनली तिराहे से होकर जा सकेंगे

निर्वाचन के लिए आने वाले प्रत्याशी, मतदान कर्मी व मतदाता मेरी लूकस कॉलेज, हिन्दू हॉस्टल व बीएचएस कॉलेज में वाहन पार्क करेंगे

Posted By: Inextlive