कुंभ में नए प्रयागराज की परिकल्पना
प्रयागराज ब्यूरो । सीएम ने कहा कि प्रयागराज देशभर के संपूर्ण हिंदुओं की आस्था का प्रतीक है। सृष्टि की इस धरा की यह वह कल्पना है जिसे भगवान विष्णु ने रचा है। द्वादश माधव इसे विशेष स्थान दिलाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2018 में प्रयागराज को उसका पुरातन नाम प्रदान करने का गौरव प्राप्त हुआ था। प्रयागराज में डबल इंजन की सरकार को मां गंगा, यमुना, सरस्वती, लेटे हनुमान और द्वादश माधव का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने पंच प्रण में विरासतों के सम्मान का संकल्प लिया था। इसके बाद काशी, विंध्यधाम और प्रयागराज कुंभ के विरासतों को संवारने का कार्य किया जा रहा है।
विकास में बैरियर बनने वालों पर होगी कार्रवाई
माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद के खिलाफ बुधवार को हुई बड़ी कार्रवाई का जिक्र जन प्रतिनिधियों ने अपने भाषण में किया था। इसी संदर्भ में बोलते हुए सीएम ने कहा कि विकास में बैरियर बनने वाल अराजकतत्वों के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति अपनाई जा रही है। युवाओं से छल करने और गरीबों की संपत्ति हड़पने वालों की संपत्ति को सरकार जब्त कर उसमें आम नागरिक, अधिवक्ता, शिक्षक और महिला संगठनों के लिए आवास बना रही है। कहा कि माफिया के अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई भूमि पर आज प्रयागराज में गरीबों के लिए मकान बन रहे हैं। आगे भी किसी ने ऐसा दुस्साहस करने की कोशिश की तो उससे अवैध कब्जा तो छुड़ाया जाएगा ही, माफिया की संपत्ति पर गरीबों के लिए ही घर बनाएंगे।
सीएम ने कहा कि 2019 अद्र्धकुंभ में केंद्र और राज्य सरकार को निकाय में अपनी पार्टी की सरकार होने से काफी लाभ मिला था। आपके सहयोग से भविष्य में यही लाभ प्राप्त होगा। कोरोना काल की चुनौतियों को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एक समय हमें प्रयागराज से 15,000 युवाओं को उनके घर पहुंचाना पड़ा था। तब हमने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं और उनके अभिभावकों की सुविधा के लिए अभ्युदय योजना शुरू की और आज यह योजना हर जिले में चल रही है। कहा कि प्रयागराज ईज आफ लिविंग के पैमाने पर शानदार दिशा में बढ़ रहा है। अरबों की परियोजनाओं की मिली सौगात
1295
करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं की
सीएम ने दी सौगात
325.16
करोड़ की 35 परियोजनाओं का लोकार्पण
969.57
करोड़ की 249 परियोजनाओं का शिलान्यास
20
लाभार्थियों घरों की चाभी भी सौंपी।
इसके अलावा पीएम निधि और ओडीओपी योजपना के तहत लाभार्थियों को लोन वितरण भी किया।
प्रमुख योजनाओं का हुआ लोकार्पणनगर निगम प्रयागराज के सीवरेज डिस्ट्रिक्ट-जी एवं ई पार्ट-2 में घरेलू सीवर
गृह संयोजन योजना- 56.43 करोड़ क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला, फाफामऊ 41.09 करोड़ जिला कारागार, नैनी 173.33 करोड़ राजकीय इण्टर कॉलेज, कोरांव 2.77 करोड़
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र नैनी में ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट 6.38 करोड़ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सोरांव 7.21 करोड़ चिकित्सा महाविद्यालय, प्रयागराज के कैम्पस में अतिरिक्त महिला छात्रावास 2.19 करोड़ पशु चिकित्सा पॉलीक्लीनिक, कांटी 6.49 करोड़ जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, प्रयागराज 2.88 करोड़ समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत ग्राम खाईपार में आवासीय भवन एटीएस 2.77 करोड़ ग्राम रेरा में मिनी स्टेडियम- 4.93 करोड़ जल निगम (ग्रामीण) की 04 पाइप्ड पेयजल योजनाएं -9.65 करोड़ ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की सीसी रोड, इण्टरलॉकिंग, नाली निर्माण की 15 परियोजनाएं 2.37 करोड़ लोक निर्माण विभाग की 05 सम्पर्क मार्ग परियोजनाएं 7.66 करोड़
शिलान्यास की गई प्रमुख परियोजनाएं
जल निगम (ग्रामीण) की 243 पाइप्ड पेयजल योजनाएं -882.17 करोड़
प्रयागराज-वाराणसी मार्ग पर जगतपुर के निकट रेल सम्पार संख्या - 60 स्पेशल पर 4-लेन रेल उपरिगामी सेतु- 66.68 करोड़
लोक निर्माण विभाग की सम्पर्क मार्ग की 04 परियोजनाएं 11.89 करोड़
राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय, प्रयागराज में स्टाफ हेतु आवासों का निर्माण 8.83 करोड़
सीएम के आने से पहले कार्यक्रम को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने संबोधित किया। केशव प्रसाद ने कहा कि प्रदेश के 75 जिलों को दस लाख आवास मिले हैं जिससे गरीबों को छत नसीब हुई है। हाईकोर्ट का ब्रिज बनने से अधिवक्ताओं और जनता के बीच विवाद कम हो गए। नंदी ने कहा कि सीएम योगी के बुलडोजर ने अराजकतत्वों और माफियाओं की नींद उड़ा रखी है। भाजपा परिवारवाद से दूर है। इसके अलावा सांसद केसरी देवी पटेल, रीता जोशी, मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी, भदोही सांसद रमेश बिंद, पूर्व मंत्री विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह, एमएलसी केपी श्रीवास्तव, सुरेंद्र चौधरी, विधायक प्रवीण पटेल, राजमणि कोल, गुरु प्रसाद मौर्य, पीयूष रंजन निषाद, वाचस्पति, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ। वीके सिंह, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधाकांत ओझा, नागरिक सुरक्षा के चीफ वार्डेन अनिल कुमार गुप्ता, डॉ। रमा सिंह, डॉ। सुशील सिन्हा ने मंच अपने अपने विचार व्यक्त किए। बार अध्यक्ष ने सीएम के सामने मेडिकल कॉलेज को पीजीआई स्टेटस के बराबर बनाने और ज्यूडिशियरी व शिक्षा संस्थानों को दूसरे जिलों में स्थानांतरित नही किए जाने की मांग की। कार्यक्रम के दौरान फरवरी 2023 में होने वाली ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट और मिशन शक्ति पर आधारित वीडियो भी दिखाया गया। रंजना त्रिपाठी ने कार्यक्रम का संचालन किया और आभार व्यक्त महानगर भाजपा अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने किया।