प्रमुख सचिव की मौजूदगी में हुआ समाधान दिवस
ALLAHABAD: बुधवार को सोरांव तहसील का संपूर्ण समाधान दिवस प्रमुख सचिव खाद्य एवं औषधि व जिले के आईएएस प्रभारी हिमांशु कुमार की मौजूदगी में संपन्न हुआ। डीएम संजय कुमार ने अटरामपुर निवासी कुसुम देवी के वरासत के प्रकरण को नौ साल लंबित रखने वाले रामगढ़ के लेखपाल मनोज कुमार को निलंबित कर दिया। मादीपुर के रमाशंकर को पट्टे की भूमि पर कब्जा नहीं दिए जाने पर तत्कालीन लेखपाल आशाराम को भी निलंबित किया। शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले तहसीलदार को कड़ी फटकार लगाई। प्रमुख सचिव ने सीएचसी सोरांव के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाए जाने पर अधीक्षक से स्पष्टीकरण तलब किया। मनसइता गांव में उन्होंने चौपाल लगाकर ग्रामीणों का हालचाल लिया। प्रमुख सचिव ने सीएचसी सोरांव के सफाईकर्मी के खिलाफ शिकायतों को देखते हुए न सिर्फ निलंबित किया बल्कि उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश भी दिया।