नगर निगम के सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अफसरों ने फरियादियों को पिलाई आश्वासन की घुट्टी


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। हर बार की तरह इस मर्तबा भी नगर निगम के सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों को आश्वासन की घुट्टी पिलाकर वापस किया गया। मौके पर एक भी समस्या का समाधान अधिकारी नहीं कर सके। शिकायतों का निस्तारण कब तक होगा यह बात कहना किसी के लिए भी मुश्किल हो रहा था। किसी वार्ड में सफाई कर्मी की डिमांड थी को कोई निर्माण व आई और सहित अन्य समस्याओं के निस्तारण की मांग की। सुबह दस बजे से ही नगर निगम में एक-एक कर विभिन्न वार्डों व क्षेत्रों से लोग पहुंचने लगे थे।

विभागों को सौंपी गईं शिकायतें
करेली स्थित ग्रीन कॉलोनी की रहने वाली निजवाना बेगम द्वारा अपने वार्ड में सफाई कर्मचारी तैनात किए जाने की मांग कीं। जबकि माधुरी देवी निवासी शाहगंज अहमदगंज के द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारी की मौत बाद पेंशन भुगतान करने को लेकर प्रार्थना पत्र दीं। इसी तरह करामत की चौकी करेली निवासी मो। मूसा आउट सोर्सिंग कर्मचारी के रूप में कार्य करने के लिए लेटर दिया। झूंसी के सुमित निषाद द्वारा वार्रू में स्ट्रीट लाइट नहीं होने की शिकायत की। मालवीय नगर अहियापुर की हेमा वर्मा ने अवैध निर्माण से सम्बंधित शिकायत कीं। अलोपीबाग के कमलेश सिंह द्वारा चार स्थानों पर लाइट लगाए जाने की समस्या को निस्तारित करने की मांग की। ग्रीन कॉलोनी करेली क रिजवाना बेगम ने लाइट लगाने तो शिवकुटी के कमलेश तिवारी स्ट्रीट लाइट और व पीपल गांव की दीपिका जैसल निर्माण सम्बंधित व स्ट्रीट लाइट की मांग की। इसी तरह कुल 41 फरियादियों के द्वारा अपने वार्डों की समस्याओं के निस्तारण की मांग की। बताते हैं कि एक भी शिकायत का त्वरित निस्तारण नहीं हो सका है। प्राप्त शिकायतों को निस्तारण के लिए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को सौंपा गया है।

Posted By: Inextlive