थानों से मिली शिकायत, 12 दरोगा लाइन हाजिर
प्रयागराज (ब्यूरो)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने आम जनता की विभिन्न शिकायतों पर जिले के कई थानों में तैनात दरोगाओं की कार्यप्रणाली की जांच कराई थी। इसमें जिले के हंडिया, झूंसी, मऊआइमा, नैनी, कर्नलगंज और खीरी थाना से संबंधित 12 दरोगा थे। इनकी कार्यप्रणाली सही नहीं पायी गयी। जिस पर एसएसपी ने हंडिया थाने से राजेश पाठक, मो। शमीम खान, सुशील कुमार यादव, प्रभारी चौकी कस्बा नैनी से यशकरन यादव, कर्नलगंज से कलीमउल्ला, झूंसी थाने से नौशाद अहमद, अनीस फातिमा, शमशाद हुसैन खां, प्रभारी चौकी सड़वा औद्योगिक थाने से परलोक चौधरी, मऊआइमा थाने से रामभवन वर्मा, रणजीत सिंह और खीरी थाने से कीरत कुमार को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करते हुये सभी की कार्यप्रणाली से संबंधित प्रारंभिक जांच की फाइलें भी खोल दी है। देर शाम हुई इस बड़ी कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा रहा।
कुल सात थाना क्षेत्रों से संबंधित 12 दरोगाओं लाइन हाजिर किया गया है। सभी की कार्यप्रणाली से संबंधित प्रारंभिक जांच की फाइलें खोलने का आदेश दिया गया है। जिले के जनता से खराब व्यवहार करने वाले, भ्रष्टाचारी, कदाचारी तथा अपराधियों, दबंगों, दलालों से साठ-गांठ रखने वाले पुलिसकर्मियों को किसी भी सूरत में कतई बख्शा नहीं जाएगा। अजय कुमार एसएसपी प्रयागराज