विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों के व्यय संबंधी शिकायतें सीधी प्रेक्षकों से की जा सकती हैं. इसके लिए उनके मोबाइल नंबर भी जारी कर दिए गए हैं. अधिकारियों का कहना है कि नियमों के उल्लंघन होने पर कार्रवाई की जाएगी. सभी व्यय प्रेक्षक सर्किट हाउस में ठहराए गए हैं और संबंधित कमेटी द्वारा निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण की लगातार निगरानी की जा रही है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत एवं सूचना सम्बन्धित व्यय प्रेक्षकों को किसी भी दिन सुबह 10 से 11 बजे के मध्य सर्किट हाउस मीटिंग हाल में अथवा उनके मोबाइल नम्बर पर दी जा सकती है। विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद हेतु व्यय प्रेक्षकगणों की नियुक्ति की गयी है। फाफामऊ, सोरांव, प्रतापपुर और हंडिया के लिए व्यय आनन्द कुमार नियुक्त किए गए हैं और इनका मोबाइल नंबर 991509266 है। फूलपुर, शहर पश्चिमी, उत्तरी, दक्षिणी के व्यय प्रेक्षक एएम कृष्णन महादेवन हैं और इनका मोबाइल नम्बर 9511497268 है। इसी तरह मेजा, करछना, बारा व कोरांव के व्यय प्रेक्षक एमएस नेत्रपाल को बनाया गया है और इनका मोबाइल नम्बर 7458094269 है।आरओ को दी गई ईवीएम ट्रेनिंग


चुनाव के तमाम विधानसभाओं के रिटर्निँग आफिसर्स को रविवार को संगम सभागार में ईवीएम के बारे में जानकारी प्रदान की गई। उनको बताया गया कि बैलेट यूनिट कैसे प्रयोग में लाई जाएगी। इसके अलावा वीवी पैट और सेंट्रल यूनिट के बारे में भी बताया गया। मौके पर मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित रहे। जानकारी के मुताबिक सोमवार को संगम सभागार में ईवीएम का रैंडेमाइजेशन किया जाएगा। जिसमें तय किया जाएगा कि ईवीएम को किस बूथ में भेजा जाना है।

निर्वाचन में व्यय पर निगरानी के लिए प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं। इनसे शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। सुबह 10 से 11 के बीच मोबाइल नंबर पर या सर्किट हाउस के मीटिंग हाल में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।हर्षदेव पांडेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रयागराज

Posted By: Inextlive