कोरोना संक्रमण का प्रतियोगियों को डर, स्थगित हो परीक्षा
- प्रतियोगियों ने लोक सेवा आयोग से प्रस्तावित परीक्षा कैंसिल करने की उठाई मांग
कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में मई मंथ में इसके अधिक बढ़ने की संभावना भी जताई जा रही है। कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों और संक्रमित लोगों के दम तोड़ने के बढ़ रहे आंकड़ों के बीच लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस यानी सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा व सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी प्री 2021 कराने की तैयारी में है। 13 जून को प्रस्तावित है परीक्षा उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की ओर से पीसीएस, एसीएफ/आरएफओ-2021 प्री 13 जून को प्रस्तावित है।परीक्षाओं के लिए कुल करीब सात लाख आवेदन हुए हैं। इसके लिए 1150 से 1200 के बीच सेंटर्स बनाने का लक्ष्य है। परीक्षा की तैयारी में जुटे आयोग की ओर से सचिव जगदीश ने 22 अप्रैल को सूबे के 23 जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर सेंटर तय करने और उसकी डिटेल भेजने के लिए 25 अप्रैल तक का समय निर्धारित किया था। अभी तक 10 जिलों ने अधूरा ब्योरा भेजा है। जिला स्तर पर सेंटर्स की जो संख्या तय थी उससे कम सेंटर्स की डिटेल भेजी गई है। इससे जिलाधिकारियों से फिर से ब्योरा मांगा गया है।
प्रतियोगियों ने परीक्षा टालने की मांग कीइस बारे में प्रतियोगी कोरोना संक्रमण को देखते हुए परीक्षा टालने की मांग कर रहे हैं। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी प्रशांत पांडेय ने कहा कि विशेषज्ञ, आइआइटी समेत तमाम मेडिकल संस्थान कह रहे हैं कि जुलाई तक कोरोना की स्थिति नियंत्रित होगी। इसके बीच परीक्षा कराना प्रतियोगियों का मानसिक उत्पीड़न है। वही प्रतियोगियों के एक अन्य मोर्चा भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष कौशल सिंह ने मुख्यमंत्री व लोकसेवा आयोग के सचिव को ई-मेल भेजकर प्रतियोगियों की समस्या बताते हुए परीक्षा स्थगित करने की मांग की है।
इन जिलों में होनी है परीक्षापीसीएस, एसीएफ/आरएफओ-2021 प्री का आयेाजन प्रयागराज के साथ लखनऊ, गाजियाबाद, गोरखपुर, गौतमबुद्ध नगर, जौनपुर, आगरा, अयोध्या, आजमगढ़, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, झांसी, कानपुर नगर, मथुरा, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, रायबरेली, सहारनपुर, सीतापुर, शाहजहांपुर, वाराणसी में होनी है। दो पालियों में होने वाली परीक्षा के अन्तर्गत पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से 11.30 बजे एवं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक परीक्षा होगी। प्रत्येक सेंटर पर सोशल डिस्टेसिंग का खास ख्याल रखने का निर्देश दिया गया है। साथ ही 500 अभ्यíथयों की क्षमता वाले सेंटर्स की मांग जिलों से की गई है। किसी ब्लाक में एक हजार क्षमता है तो उसे ए व बी ब्लाक में विभाजित करके दो सेंटर्स बनाने का निर्देश दिया गया है।