प्रतियोगियों को सीबीआई जांच में तेजी लाने से लेकर विभिन्न परीक्षाओं का क्रम रहने की है उम्मीद

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: यूपीपीएससी यानी यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन के नए चेयरमैन की नियुक्ति के साथ ही प्रतियोगियों की उनसे उम्मीदें भी बढ़ गई है। आईआरएस रहने के दौरान उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए प्रतियोगी नए चेयरमैन से ज्यादा भरोसा कर रहे हैं। इसके साथ ही नए चेयरमैन संजय श्रीनेत्र के कार्यभार ग्रहण करने को लेकर भले ही स्थिति स्पष्ट नहीं है, लेकिन कयासों का दौर शुरू हो गया है। खासतौर पर प्रतियोगी सीबीआई जांच की फाइलों को दबाने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की उम्मीद भी नए चेयरमैन से लगाए हुए हैं। साथ ही प्रतियोगी चाहते है कि परीक्षाओं और उसके रिजल्ट देने की रफ्तार पहले जैसी ही बनी रहे। ऐसे में नए चेयरमैन पर प्रतियोगियों की उम्मीदों का बोझ अभी से पड़ने लगा है।

प्रस्तावित परीक्षाएं कोरोना काल में कराना चुनौती

कोरोना महामारी के संक्रमण के कारण जहां एक तरफ परीक्षाएं स्थगित हो रही है। वहीं यूपीपीएससी की नए चेयरमैन पर आयोग के कैलेंडर के अनुसार मई व जून में प्रस्तावित परीक्षाओं का कराना कोई चुनौती से कम नहीं हेागा। क्योकि अभ्यर्थियों को संक्रमण से बचाते हुए परीक्षा का सफल आयोजन टफ टास्क होगा। वहीं सीधी भर्ती के तहत होने वाले इंटरव्यू कराने के साथ ही स्टाफ नर्स की निरस्त भर्ती को नए सिरे से निकालना भी बड़ी चुनौती होगी।

मई व जून में प्रस्तावित हैं ये परीक्षाएं

23 मई

प्रधानाचार्य श्रेणी-2/ उप प्रधानाचार्य/सहायक निदेशक (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2019

30 मई

- सम्मिलित राज्य कृषि सेवा (प्री) परीक्षा-2020

13 जून

- सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्री ) परीक्षा-2021

- सहायक वन संरक्षक-क्षेत्रीय वन अधिकारी (प्री) परीक्षा-2021

20 जून

- प्रवक्ता (पुरुष/महिला) राजकीय इंटर कालेज (प्री) परीक्षा-2020

Posted By: Inextlive