गाजीपुर का रहने वाला था छात्र पोस्टमार्टम से पता चलेगा मौत का कारण

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। जार्जटाउन थाना क्षेत्र के एक लॉज में रहने वाले छात्र की बॉडी उसके कमरे में मिली। कमरे से दुर्गंध आने पर लॉज मालिक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची तो कमरे का दरवाजा तोड़ा गया। अंदर छात्र की बॉडी बिस्तर पर पड़ी थी। पुलिस के साथ गई फोरेंसिक टीम ने पड़ताल की। छात्र की बॉडी पर छाले पड़े थे। प्रथम दृष्टया माना गया कि छात्र की मौत दवा के रिएक्शन से हुई है। हालांकि मौत का कारण स्पष्ट होने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

गाजीपुर का था छात्र
गाजीपुर के रेवतीपुर के रहने वाले सुभाष चंद्र राय खेती करते हैं। उनका इकलौता बेटा अभिषेक कुमार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। वह अल्लापुर में गुड्डू लॉज में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था। बुधवार को कमरे से दुर्गंध आने लगी। जिस पर बगल के कमरों में रहने वाले छात्रों ने इसकी जानकारी लॉज मालिक को दी। लॉज मालिक ने पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी जार्जटाउन राजीव श्रीवास्तव फोरेंसिक टीम लेकर लॉज में पहुंचे। दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़ा गया। अंदर अभिषेक की बॉडी बिस्तर पर पड़ी थी। बॉडी पर जगह जगह छाले पड़ गए थे। पुलिस ने घरवालों को सूचना दी। घर में अभिषेक की मौत की सूचना पर कोहराम मच गया। घरवालों की सूचना पर गांव का रहने वाला प्रतियोगी छात्र ललित कुमार अल्लापुर पहुंचा। ललित कर्नलगंज में किराए पर रहता है।

छात्र की मौत की सूचना पर पुलिस पहुंची। छात्र की बॉडी पर जगह जगह छाले हैं। घरवालों को सूचना दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद मौत का स्पष्ट कारण पता चल सकेगा।
राजीव श्रीवास्तव थाना प्रभारी जार्जटाउन

Posted By: Inextlive