प्रतियोगी छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
प्रयागराज (ब्यूरो)। सोरांव के नसीमपुर दायमपुर गांव निवासी साकिब 25 वर्ष पुत्र वाजिद खां 5 भाइयों में चौथे नम्बर का था। वह आईटीआई की पढ़ाई पूरी करके प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। बुधवार रात उसने कतिपय कारणों से क्षुब्ध होकर कमरे के अन्दर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरूवार सुबह उसकी सुग्गन बीबी ने बेटे को फन्दे पर देखा तो शोर मचाया। शोर सुनकर परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। छात्र ने फंदे पर लटककर दी जान
खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के भुसौली टोला मोहल्ले में 14 वर्षीय ङ्क्षप्रस ने गुरुवार अपरान्ह फंदे पर लटककर जान दे दी। वह नौवीं का छात्र था। खुदकशी का कारण साफ नहीं है, लेकिन पुलिस पारिवारिक वजह मान रही है। भुसौली टोला निवासी पान की गुमटी लगाता है। उसकी पत्नी दूसरे के घरों में झाड़ू पोंछा लगाती है। बताया जाता है कि गुरुवार अपरान्ह माता-पिता और बहन अपने-अपने काम पर चले गए। इसी बीच ङ्क्षप्रस कपड़े का फंदा बनाकर पंखे के चुल्ले से लटक गया। शाम को स्वजन घर पहुंचे तो बेटे की हालत देख दंग रह गए। कुछ ही देर में पुलिस पहुंची और छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। इंस्पेक्टर खुल्दाबाद अरङ्क्षवद गौतम का कहना है कि परिवार वाले वजह साफ नहीं कर पा रहे हैं। कमरे से सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।