- पाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड गंगा प्रदूषण नगर निगम एवं मेला प्राधिकरण की संयुक्त टीम करेगी निगरानी- मंडलायुक्त संजय गोयल ने माघ मेले की तैयारियों की प्रगति की समीक्षा की मंडलायुक्त संजय गोयल की अध्यक्षता में माघ मेले 2022 के कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक मंगलवार को मेला कार्यालय स्थित आई ट्रिपल सी सभागार में हुई. इस दौरान शहर के सभी नालों के अनट्रीटेड सीवेज को नदियों में जाने से रोकने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया. पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड गंगा प्रदूषण नगर निगम एवं प्रयागराज मेला प्राधिकरण के अधिकारियों की यह संयुक्त टीम नदियों में जा रहे नालों के पानी की निरंतर सैंपलिंग कराने के साथ-साथ अनट्रीटेड सीवेज नदियों में जाने न पाए इसकी निगरानी भी करेगी.


प्रयागराज (ब्यूरो)। मंडलायुक्त ने नदियों के पानी की स्वच्छता बनाए रखने के लिए नालों की शत प्रतिशत टैपिंग कराने तथा साप्ताहिक रूप से हो रही नालों के पानी की सैंपलिंग की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने के निर्देश दिए। विभिन्न नालों में किए जा रहे बायोरेमेडीएशन की प्रक्रिया को भी जांचने के निर्देश दिए। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई तैयारियों की प्रगति धीमी पाए जाने पर मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी तथा मेला अधिकारी को निर्देशित किया कि वह स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक किए गए कार्यों का निरीक्षण करें। साथ ही भूमि समतलीकरण, सरकारी विभागों को भूमि आवंटन, पांटून पुलों के निर्माण एवं अन्य आवश्यक कार्यों को भी अति शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Posted By: Inextlive