प्लेटलेट्स का स्टाक चेक कर दिया दिशा-निर्देश डेंगू संक्रमण को लेकर प्रशासन सक्रिय रखे हैं नजर कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में बनाए गए डेंगू कंट्रोल रूम का जायजा लिया. उन्होंने शहर के बड़े अस्पतालों एवं बड़े पैथालाजी का कांटेक्ट नम्बर एवं वाहट्सएप नम्बर प्राप्त करते हुए पैथालाजी में प्रतिदिन टेस्ट कराने वाले एवं अस्पतालों में प्रतिदिन भर्ती होने वाले मरीजों के बारे में जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि रजिस्टर में प्रतिदिन कुल कितना प्लेटलेट्स का स्टॉक है प्रतिदिन कितनी प्लेट्स उपलब्ध हो रही है तथा प्रतिदिन कितने प्लेट्स की खपत है एवं कितनी बची है इसकी जानकारी भी रखी जाए. कमिश्नर ने कंट्रोल रूम से अस्पतालों में भर्ती डेंगू के मरीजों से बातचीत भी की तथा उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी भी प्राप्त की. इस अवसर पर डीएम संजय कुमार खत्री ने कंट्रोल रूम के माध्यम से शिकायतों पर होने वाली कार्रवाई की जानकारी कमिश्नर को दी. मौके पर सीएमओ डॉ. नानक सरन एडीएम एफआर जगदंबा सिंह समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे.


प्रयागराज ब्यूरो, डीएम संजय कुमार खत्री ने शुक्रवार को सुलेमसराय, गंगानगर सहित अन्य क्षेत्रों का भ्रमण कर साफ-सफाई, फागिंग का जायजा लिया साथ ही साथ उन्होंने वहां के निवासियों से बातचीत भी की। सुलेमसराम में कुछ लोगो के द्वारा प्रतिदिन साफ-सफाई न होने की शिकायत किए जाने पर डीएम ने नगर निगम की टीम को प्रतिदिन साफ-सफाई, फागिंग एवं नालियोंं की सफाई कराये जाने का निर्देश दिया है। साथ ही साथ उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि मोहल्लों में जहां पर भी खाली स्थान हो और वहां पर पानी इक_ा हो तो वहां पर प्रतिदिन एण्टी लार्वा का छिड़काव मानक के अनुसार सुनिश्चित किया जाये। सभी लोग फुल आस्तीन के कपड़े पहने, मच्छर दानी का प्रयोग करें तथा डेंगू से बचाव हेतु अन्य उपायों का पालन करें। इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री चंद्र मोहन गर्ग, जिला मलेरिया अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive