माघ मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के दावों की सच्चाई जानने के लिए शनिवार को कमिश्नर विजय विश्वास पंत और डीएम संजय कुमार खत्री मेला एरिया पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए साधु संतों से मुलाकात कर सुविधाअंों का हाल भी जाना. वही मेले में जमीन आवंटन के विवाद को सुलझाने का भी मेला प्रशासन ने दावा किया है. इसके लिए संतों से बातचीत जारी है.

प्रयागराज ब्यूरो । माघ मेला में संतों को प्रदान की गई सुविधाएं उनके शिविरों तक पहुंच गई अथवा नहीं, यह देखने शनिवार को कमिश्नर और डीएम मेला क्षेत्र पहुंचे। अखिल भारतीय दंडी स्वामी परिषद के अध्यक्ष ब्रह्म आश्रम महाराज तथा खाक चौक के प्रमुख संतों से मुलाकात कर सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान त्रिवेणी पांटून पुल नंबर दो पर तैनात पुलिस की लापरवाही की वजह से लोग उल्टी दिशा में जा रहे थे, यह देख कमिश्नर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। संगम नोज पर सफाई व्यवस्था तथा जन शौचालयों का निरीक्षण किया। रात में भी कमिश्नर ने मेला के अधिकारियों के साथ सेक्टर चार के सेक्टर कार्यालय में बैठक कर अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जमीन आवंटन विवाद सुलझाने का दावा

काली एवं त्रिवेणी मार्ग सेक्टर तीन में प्रयागवाल को आवंटित होने वाली गाटा भूमि निर्धारित तिथि 30 दिसंबर को मेला अमीन द्वारा आवंटित नहीं की जा सकी। प्रभावित प्रयागवाल द्वारा 30 दिसंबर को मेला प्राधिकरण कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया था। मेलाधिकारी अरङ्क्षवद कुमार चौहान के निर्देश पर एडीएम दयानंद प्रसाद एवं विवेक चतुर्वेदी तथा मेला प्रबंधक रविकांत द्विवेदी ने मौके का निरीक्षण किया। मेला प्रशासन का दावा है कि प्रयागवाल का जमीन आवंटन विवाद सुलझा लिया गया है।

Posted By: Inextlive