यूपीपीएससी की आरओ-एआरओ परीक्षा निरस्त करने की मांग को लेकर तेज हुआ छात्रों का आंदोलन छात्रों ने लोक सेवा आयोग के सामने रोका ट्रैफिक पुलिस ने रूट किया डायवर्ट

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। आरओ, एआरओ पेपर लीक होने का मामला लोक सेवा आयोग की गले की हड्डी बन गया है। कई आश्वासनों के बाद भी छात्रों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। गुरुवार को एक बार फिर छात्रों का गुस्सा आयोग पर फूटा। सैकड़ों की संख्या में छात्र आयोग के सामने टै्रफिक रोककर सड़क पर बैठ गए। अचानक छात्रों की इस हरकत से ट्रैफिक रुक गया। जिस पर पुलिस ने रूट डायवर्ट किया। शाम तक छात्र आयोग गेट के सामने रोड पर बैठकर नारेबाजी करते रहे। छात्रों की मांग है कि हरहाल में आरओ, एआरओ पेपर निरस्त कर दिया जाए। परीक्षा दोबारा कराई जाए।

58 जिलों में आयोजित हुई थी आरओ एआरओ परीक्षा
2387 केंद्र बनाये गये थे यूपीपीएससी ने परीक्षा के लिए
11 फरवरी को आयोजित की गयी थी परीक्षा
10,76,004 अभ्यर्थियों ने किया था परीक्षा के लिए आवेदन
64 प्रतिशत प्रतियोगी शामिल हुए थे परीक्षा में

11 फरवरी को हुई भी परीक्षा
11 फरवरी को आरओ, एआरओ पेपर लोक सेवा आयोग ने कराया था। प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान ही पेपर का हल वायरल हो गया। जिस पर छात्रों को अंदेशा था कि दूसरी पाली का पेपर कैंसिल हो जाएगा। मगर इस पर आयोग की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया। दूसरी पाली का पेपर हुआ। इसके बाद दूसरे दिन से छात्र आयोग पर सवाल उठाते हुए पेपर निरस्त करने और दोबारा परीक्षा कराने की मांग करने लगे।

आयोग गठित कर चुका है जांच कमेटी
छात्रों के हल्ला मचाने के बाद लोक सेवा आयोग ने एक आंतरिक कमेटी बना दी। साथ ही मामला एसटीएफ को भी सौंप दिया गया। ये बात आंदोलन कर रहे छात्रों को बताई गई। मगर छात्र अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। छात्रों का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने में समय लगेगा। इसके बाद पेपर निरस्त किया जाए या नहीं आयोग इसका निर्णय लेगा। इसमें बहुत समय गुजर जाएगा। इससे अच्छा है कि पेपर निरस्त करा कर दोबारा करा दिया जाए।

रोड जाम होने से हुई परेशानी
बुधवार को करीब 11 बजे सैकड़ों की संख्या में छात्र राघवेंद्र तिवारी, अभिषेक चौबे, आदेश तिवारी, श्रीपति मिश्रा, कीर्ति मिश्रा, अरविंद यादव, उत्तम कुमार, फरहान, सूर्य यादव, अंकित यादव के नेतृत्व में जमा हो गए। छात्र आयोग के सामने रोड पर बैठ गए। नारेबाजी करने लगे। परीक्षा दोबारा कराने की मांग करने लगे। जिस पर कुछ ही देर में सिविल लाइंस पुलिस पहुंच गई। हालांकि पुलिस ने छात्रों से कुछ नहीं कहा। वहीं, लोकसेवा आयोग के सामने रोड पर छात्रों के बैठने से दिन भर शहरियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शहरियों को सिविल लाइंस और पत्रिका चौराहा के आसपास जाने के लिए दूसरी रोड का इस्तेमाल करना पड़ा। जिससे आसपास की अन्य रोड पर ट्रैफिक का दबाव आ गया।

आयोग ने नहीं की वार्ता
बुधवार को दिन भर छात्र रोड पर धरना दिए बैठे रहे। छात्र परीक्षा दोबारा कराने की मांग करते हुए नारेबाजी करते रहे। मगर आयोग की तरफ से वार्ता की कोई पहल नहीं की गई। ऐसे में छात्र गुरुवार को दोबारा धरना देंगे। बुधवार शाम को तमाम छात्र सिविल लाइंस सुभाष चौराहा पहुंच गए। छात्रों ने कुछ देर आयोग के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही परीक्षा को रद कर दोबारा कराने की मांग दोहराई।

सलोरी बघाड़ा में निकाला जुलूस
बुधवार शाम को सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने बघाड़ा डेलीगेसी में जुलूस निकाला। छात्रों ने पेपर लीक प्रकरण पर विरोध जताया। छात्रों के जुलूस में समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा यादव भी शामिल हुईं। छात्र नेता अवनीश कुमार ने कहा कि अगर परीक्षा को तत्काल रद नहीं किया गया तो छात्रों का विरोध जारी रहेगा। जूलूस में लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राघवेंद्र यादव, हरेंद्र कुमार, चौधरी संदीप, आशुतोष गुड्डू, आयुष गुप्ता, विनोद कुमार, विकास, प्रियांशु, सूरज सरोज, विभोज, आशुतोष, विपिन निषाद, आशुतोष मौर्य आदि लोग शामिल रहे।

72 वें दिन जारी रहा धरना
प्रदेश में छह लाख रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर युवा मंच का धरना 72 दिन भी जारी रहा। युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह ने आरओ, एआरओ पेपर लीक प्रकरण की जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग करते हएु एक ज्ञापन सीएम योगी और राष्ट्रपति को भेजा। धरना में प्रदीप चौधरी, दिशा संगठन के चंद्रप्रकाश, अजय गौतम, प्रेमचंद पटेल, ब्रम्हसेन, धनजीत कुमार, हरिकिशन आदि मौजूद रहे।

लोक सेवा आयोग को मामला स्वत: संज्ञान में लेकर परीक्षा को निरस्त कर देना चाहिए। परीक्षा को दोबारा कराना चाहिए। ताकि छात्रों का विश्वास आयोग पर बना रहे। आगामी परीक्षा में भी पूरी सावधानी बरतनी चाहिए, ताकि आयोग की प्रतिष्ठा पर सवाल न उठे।
कौशल सिंह अध्यक्ष, भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा

आरओ, एआरओ पेपर लीक प्रकरण में छात्रों को एसटीएफ की जांच पर कोई भरोसा नहीं है। दोबारा परीक्षा के अलावा कोई विकल्प नहीं है। परीक्षा दोबारा कराई जाए, ताकि युवाओं को न्याय मिल सके।
अनिल सिंह अध्यक्ष, युवा मंच

लोक सेवा आयोग की प्रतिष्ठा पर सवाल है। आयोग को छात्र हित में आरओ, एआरओ पेपर को रद कर देना चाहिए। पेपर को दोबारा कराना चाहिए। ताकि आयोग पर कोई सवाल न हो सके। आयोग मनमानी कर रहा है। जिससे छात्र आंदोलन के लिए मजबूर हैं।
राजेश सचान संयोजक, युवा मंच

आजाद अधिकार सेना कल देगी ज्ञापन
आरओ, एआरओ पेपर लीक प्रकरण को लेकर आजाद अधिकार सेना प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर 23 फरवरी को ज्ञापन देगी। पार्टी कार्यकर्ताओं को यह निर्देश राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने दिया है। उधर, आंदोलनकारी छात्रों की तरफ से 23 को कोचिंग संस्थानों को बंद रखने का प्रस्ताव किया गया है। इस संबंध में कोचिंग संचालकों को संदेश भेज दिया गया है।

Posted By: Inextlive