सोशल मीडिया पर कमेंट गुरु जी को पड़ा महंगा
प्रयागराज (ब्यूरो)। गंगापार के अलग-अलग ब्लाक के चार टीचर्स को बीएसए की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसमें विकास खंड सैदाबाद के कम्पोजिट विद्यालय बसगित के सहायक अध्यापक श्याम किशोर सिंह, कम्पोजिट विद्यालय बींदा की सहायक अध्यापक कल्पना मालवीय, कम्पोजिट विद्यालय भदवा की सहायक अध्यापक रंजना राय, कम्पोजिट विद्यालय भदवा के सहायक अध्यापक राकेश कुमार मिश्र शामिल है। इन सभी टीचर्स को नोटिस में कहा गया है कि विभागीय वाट्सअप ग्रुप, सैदाबाद स्वाभिमान मंच एवं अन्य सोशल मीडिया माध्यमों से कतिपय टीचर्स तथा विभागीय कार्यों के प्रति सार्वजनिक रूप से अशोभनीय टिप्पणी की गई है। ऐसे में यह कृत्य कर्मचारी आचारण नियमावली के सुसंगत प्रावधानों का उल्लंघन है। साथ ही गरिमा के भी विरूद्ध है।
बीएसए की ओर से कहा गया है कि अगर तीन दिन के भीतर आरोपी टीचर्स अपना स्पष्टीकरण नहीं देते है, तो उनके विरुद्ध नियमों के आलोक में कार्रवाई कर दी जाएगी।- प्रकरण में आरोपी टीचर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। समय से स्पष्टीकरण नहीं देने पर उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। प्रवीण कुमार तिवारीबीएसए