- संस्कार भारती व राज्य ललित कला अकादमी की ओर राष्ट्रीय चित्रकारी शिविर में जुटे कैनवास के जादूगर

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: संस्कार भारती के सांस्कृतिक उत्सव 'अवलोकन तीरथराजु चलो रे' में राज्य ललित कला अकादमी के सहयोग से चल रहे तीन दिवसीय चित्रकारी शिविर का समापन हो गया। शिविर में विभिन्न प्रदेशों के कुल 19 सीनियर चित्रकार शामिल हुए। इस दौरान उनके द्वारा बनाए गए चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई। संडे को प्रदर्शनी का उद्घाटन संस्कार भारती अध्यक्ष कल्पना सहाय ने किया।

संगम तट के विविध रूपों का दिखा संगम

प्रदर्शनी के दौरान लगाए गए चित्रों में मां गंगा और उसके तट के विविध रूपों के साथ गंगा तट पर विभिन्न वेषभूषा में और अनेक रूपों में उपस्थित साधू संन्यासियों के सुंदर चित्र अंकित हुए हैं। कुछ चित्रों में गंगा तट पर बसी टेंट नगरी और कल्पवास कर रहे लोगों के भी आकर्षक चित्र भी शामिल रहे। चित्रकार शिविर के संयोजक रवीन्द्र कुशवाहा के अनुसार चित्रों की प्रदर्शनी 17 फरवरी तक सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक खुलेगी। इस अवसर पर काशी प्रांत के संगठन मंत्री दीपक शर्मा, डॉ प्रदीप भटनागर, योगेन्द्र मिश्र, राजेश श्रीवास्तव, पंकज गौड़, रंजना त्रिपाठी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive