- एनसीजेडसीसी में चल रहे बारह दिवसीय राष्ट्रीय शिल्प मेले का समापन- मुख्य अतिथि के रूप में ऑनलाइन मौजूद रही राज्यपाल आनंदी बेन पटेल बारह दिवसीय राष्ट्रीय शिल्प मेले का समापन रविवार की शाम एनसीजेडसीसी में हुआ. इस अवसर पर उप्र की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल बतौर मुख्य अतिथि ऑनलाइन उपस्थित रहीं. उन्होंने कार्यक्रम का आनंद लेते हुए अपने आर्शीवचनों से केन्द्र को तथा सभी कलाकारों के साथ मेले में आये शिल्पकारों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने सफल आयोजन के लिए केंद्र निदेशक प्रो. सुरेश शर्मा को बधाई दी. कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह भी उपस्थित रहे. उनका केन्द्र निदेशक द्वारा पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया. बाल लीलाओं की सुंदर प्रस्तुति से जीता दिल र्यक्रम में सबसे पहले झारखण्ड के कलाकारों ने खसवा छऊ की प्रस्तुति के अन्तर्गत द्वापर युग में योगेश्वर कृष्ण के बाल लीलाओं को बड़े ही सुन्दर ढंग से प्रस्तुत किया वहीं अरूणांचल प्रदेश के कलाकारों ने आंचलिक भाषा में अपने गीतों को गाकर जू-जू जा-जा नृत्य के माध्यम से दर्शकों को भाव विभोर किया. प्रयागराज के दोआबा क्षेत्र का प्रसिद्ध ढेंडिया नृत्य की प्रस्तुति को देख दर्शकों में उत्साह का संचार हुआ व तेलंगाना से आये कलाकारों ने लम्बाड़ी की प्रस्तुति के माध्यम से जनजातीय नृत्यों की खूबी को दर्शाया. वहीं ढोल की थाप पर उड़ीसा के कलाकारों ने चुटकी-चुरा सम्बलपुरी नृत्य प्रस्तुत किया.
By: Inextlive
Updated Date: Mon, 13 Dec 2021 01:07 AM (IST)
प्रयागराज (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश के बुन्देलखण्ड अंंचल के ग्रामीण क्षेत्र का दीवारी नृत्य व पाई-डण्डा नृत्य की प्रस्तुति को राम चरन यादव व उनके दल ने प्रस्तुत किया। गायन की श्रृंखला में प्रथम प्रस्तुति स्थानीय कलाकार अशोक कुमार द्वारा बड़े ही मनोहारी अंदाज में अनेक लोकगीतों की प्रस्तुतियों से किया गया। प्रयागराज की सुपरिचित लोकगायिका रंजना त्रिपाठी के गीत ''कहवां के पीअर माटी, कहवां के कुदार होÓÓ ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी, ''निमिया के डार, मइया झूले रे झुलनवाÓÓ ने दर्शकों को भक्ति रस की धारा से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में प्रभारी कार्यक्रम शील द्विवेदी के निर्देशन में तैयार विशेष नृत्य संरचना के प्रदर्शन को दर्शकों खूब सराहा गया और अपने मोबाइल कैमरे में इस क्षण एवं प्रस्तुति को यादगार के रूप में कैद भी किया गया।
Posted By: Inextlive