-प्रो. राजेंद्र ङ्क्षसह रज्जू भैया स्टेट यूनिवर्सिटी के वीसी ने दी नए सत्र के लिए पाठ्यक्रमों की जानकारी


प्रयागराज ब्यूरो । स्टेट यूनिवर्सिटी ने 12 अप्रैल से ही प्रवेश प्रक्रिया आरंभ कर दी है। प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा होगी और परंपरागत पाठ्यक्रमों में प्रवेश मेरिट के आधार पर होंगे। इसको लेकर पाठ्यक्रम, उनकी सीटें, फीस और प्रवेश प्रक्रिया की पूरी जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। आ रही थी शिकायतेंस्टेट यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो अखिलेश सिंह ने कहा कि कुछ पाठ्यक्रमों में शिकायत मिल रही है कि कालेज विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित शुल्क से ज्यादा मांग रहे हैं। प्रवेशपत्र और मार्कशीट छात्र का अधिकार है। इसको कोई रोक नहीं सकता है। विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित मदों में ही कालेज शुल्क ले सकते हैं। मार्कशीट और प्रवेशपत्र का कोई शुल्क नहीं होता है। यदि महाविद्यालय ऐसा कोई शुल्क मांगते हैं तो विद्यार्थी इसको न दें और विश्वविद्यालय में शिकायत करें। छात्र रहते हैं असमंजस में
कुलपति ने कहा कि 12वीं पास करने के बाद छात्रों में करियर के विकल्पों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रहती है। ऐसा सही काउंसिङ्क्षलग नहीं मिलने की वजह से होता है। हर विद्यालय में 12वीं के छात्र की काउंसिङ्क्षलग के लिए काउंसलर नियुक्त करने की आवश्यकता है। यह काउंसिङ्क्षलग दसवीं से ही शुरू की जानी चाहिए। इसके अलावा शिक्षक स्वयं भी काउंसलर की भूमिका निभा सकते हैं। शिक्षक से बेहतर कोई काउंसलर नहीं होता है।इन पाठ्यक्रमों की हुई है शुरुआतकैंपस में बीफार्मा, बीएएलएलबी, एलएलएम, बीएससी कृषि आनर्स सहित एमएससी कृषि के कई पाठ्यक्रम सत्र 2023-24 से शुरू कर दिए गए हैं। इसमें प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। कृषि तेजी से उभरता हुआ क्षेत्र है। कृषि की विभिन्न विधाओं से जुड़े पाठ्यक्रम हैं। बीएससी एजी आनर्स पाठ्यक्रम में बारहवीं के बाद प्रवेश लिया जा सकता है। इसके बाद एमएससी में कृषि के विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल की जा सकती है। सरकारी व प्राइवेट कृषि संस्थानों और कंपनियों में नौकरी के ढेरों विकल्प हैं।

Posted By: Inextlive