कार्य की प्रगति पर जताया संतोष

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। महाकुंभ के मद्देनजर सेतु निगम द्वारा बनाए जा रहे सेतुओं का निर्माण कार्य देखने के लिए मंगलवार को मेलाधिकारी कुंभ ने विजिट किया। मेलाधिकारी विजय किरन आनंद आईआरटी चौराहा, फाफामऊ और चालीस नंबर गोमती पर बन रहे पुलों को देखा। सेतु निर्माण की प्रगति देख कर मेलाधिकारी ने प्रसन्नता जाहिर की।

इसके बाद मेलाधिकारी जीटी जवाहर फ्लाईओवर के बगल दूसरे फ्लाईओवर के प्रस्ताव के क्रम में हो रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया। मेलाधिकारी ने प्रस्ताव की जानकारी ली इसके बाद फ्लाईओवर को मेला की तरफ शिफ्ट करने का सुझाव दिया। मेलाधिकारी के इस सुझाव से नीचे रोड के ट्रैफिक पर कोई असर नहीं पड़ेगा। साथ ही विद्युत उपकेंद्र को भी शिफ्ट नहीं करना होगा। इस कार्य के लिए मेलाधिकारी ने लेआउट प्लान तैयार कर किसी आईआईटी से वेटिंग कराने का निर्देश दिया है।

मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण
जल निगम द्वारा अलोपीबाग पंपिंग स्टेशन से मम्फोर्डगंज सीवेज पंपिंग स्टेशन तक डक्टाइल सीवर राइजिंग मेन को बिछाने एवं कराए जा रहे कार्य का निरीक्षण मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने किया। निरीक्षण के दौरान कार्य की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस काम को अगले तीन माह में पूरा कर पाना कठिन है। सड़क में कार्य मानक के अनुरूप नहीं मिला। आसपास के घरों में दिया जा रहा कनेक्शन अस्थाई तौर पर जोड़ा गया है। जिसे आने वाले समय में दिक्कत हो सकती है। मंडलायुक्त ने गुणवत्ता सही नहीं पाए जाने पर अधिकारियों पर खासी नाराजगी जताई। मंडलायुक्त ने सौ मीटर सीवर लाइन प्रति दिन बिछाने का निर्देश दिया।

Posted By: Inextlive