त्रिवेणी पुल के पास मिला था घडिय़ाल बाहर निकालने के बाद हुई थी मौततीन डॉक्टर्स के पैनल ने किया पोस्टमार्टम कोल्ड शॉक बना कारण यह सोचने वाली बात है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यही निकलकर सामने आया है. दरअसल गुरुवार को मेला एरिया में त्रिवेणी पुल के पास गंगा में घडिय़ाल मिला था. इसे वन विभाग के कर्मचारी लेकर डीएफओ कार्यालय ले आए थे. जहां थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई थी. बाद में उसकी मौत की जांच के लिए पोस्टमार्टम कराया गया. जिसमें कहा गया है कि घडिय़ाल की मौत पानी में डूबने या ठंड लगने की वजह से हुई थी.


प्रयागराज (ब्यूरो)। गुरुवार को सुबह दस बजे त्रिवेणी पुल के पास गंगा के पानी में लोगों को घडिय़ाल नजर आया था। यह कुल तीन फीट लंबा था। इसके बाद डीएफओ ने पत्र लिखकर मुख्या पशु चिकित्सा अधिकारी से इसका पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी। शुक्रवार को मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा आरपी राय ने तीन डाक्टरों की टीम बनाकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के अनुसार कोल्ड शाक से मौत होने का दावा किया जा रहा है। हालांकि डीएफओ या अन्य अधिकारी अपने पास ऐसी किसी रिपोर्ट नही आने की बात कह रहे हैं। पोस्टमार्टम करने वालों में डा। राकेश गुप्ता, डा। अवधनारायण कुशवाहा और डा चंद्रभानु सिंह शामिल थे। आशंका जताई जा रही थी कि कहीं पर गंभीर चोट लगने से मृत्यु हुई होगी लेकिन पोस्टमार्टम में कहीं पर चोट का निशान नहीं मिला। कार्यवाहक डीएफओ रमेश चंद्र ने बताया कि घडिय़ाल के बच्चों की अक्सर सर्दी में कोल्ड शॉक से मौत हो जाती है।

Posted By: Inextlive