रविवार को डेढ़ घंटा देरी से प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंची फ्लाइट- तेज गलन और सर्द हवाओं से प्रभावित रहा आवागमनरविवार को मौसम का मिजाज जबरदस्त सर्द हो गया. पहाड़ों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी शीतलहर ने लोगों की मुश्किल बढ़ा दी है. वहीं तेज गलन के सर्द व हल्के कोहरा के चलते रविवार को फ्लाइट और ट्रेनों की गति पर ब्रेक लगा दी. विजिबिलिटी कम हो जाने के कारण कई फ्लाइट देरी से एयरपोर्ट पर लैंड कर सकी और देरी से ही उड़ान भर सकी.


प्रयागराज (ब्यूरो)। इसी तरह सुबह भोपाल से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट खराब मौसम के कारण भोपाल से ही सही समय पर उड़ान नहीं भर सकी और एक घंटा 23 मिनट की देरी पर रवाना हुई। एक घंट 32 मिनट की देरी के साथ दोपहर 12:57 बजे प्रयागराज पहुंची। यहां से सवा घंटा देरी से उड़ान भर सकी। गोरखपुर की फ्लाइट भी एक घंटा 27 मिनट की देरी से पौने चार बजे एयरपोर्ट पहुंची। जिसके चलते लोगों को ठंड में काफी देर तक इंतजार करना पड़ा।यह भी रहा प्रभावित
रविवार को गोरखपुर के साथ भुवनेश्वर की फ्लाइट 51 मिनट देरी से आई और 48 मिनट देरी से गई। मुंबई की फ्लाइट भी देरी से आई और गई। इसके साथ ही दिल्ली हावड़ा रूट की ट्रेनों पर भी सर्द हवाओं कपकपाती ठंड का असर साफ दिखा। सुबह आने वाली ट्रेनें तो लेट रही ही। शाम को सर्द हवाओं के शुरू हो जाने के बाद शाम की भी ट्रेनें देरी से पहुंची। प्रयागराज रविवार को एक्सप्रेस 52 मिनट की देरी से 7:52 बजे व महानंदा एक्सप्रसे एक घंटा 23 मिनट की देरी से प्रयागराज आई। वंदे भारत 47 मिनट देरी से, मगध 48 मिनट, हमसफर व पुरुषोत्तम 34 मिनट, रीवा एक्सप्रेस 32 मिनट देरी से जंक्शन पहुंची। देरी से जंक्शन पहुंचने वाली अन्य ट्रेनों में 12488 आनंद विहार-जोगबानी एक्सप्रेस, शिवगंगा, पूर्वा, महाबोधी, नेता जी एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी और वंदे भारत भी शामिल रही।

Posted By: Inextlive